Home बिजनेस एयरटेल ने पेश किए बूस्टर पैक

एयरटेल ने पेश किए बूस्टर पैक

117 views
0
Google search engine

दिव्यराष्ट्र, नई दिल्ली: जो ग्राहक अनलिमिटेड 5जी लाभ नहीं ले पा रहे हैं, उनके लिए एयरटेल ने नए बूस्टर पैक लॉन्च किए हैं। अब 1जीबी/दिन और 1.5जीबी/दिन प्लान वाले ग्राहक अनलिमिटेड 5जी प्लान में अपग्रेड कर सकते हैं।

यह किफायती अपग्रेड मौजूदा डेटा पैक पर एक्टिवेट किए जा सकते हैं, जिससे ग्राहक अनलिमिटेड 5जी डेटा का आनंद ले सकते हैं। इन अपग्रेड प्लान्स के साथ ग्राहकों को अनलिमिटेड 5जी डेटा के अलावा 3जीबी, 6जीबी और 9जीबी अतिरिक्त डेटा भी मिलेगा, जो क्रमशः ₹51, ₹101 और ₹151 में उनकी वर्तमान प्लान की वैधता के साथ उपलब्ध होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here