Home बिजनेस एआई पावर्ड एमआर पब्लिशिंग प्लेटफॉर्म फ्लेम फ्लेम ने जुटाया 38 करोड़ रूपए...

एआई पावर्ड एमआर पब्लिशिंग प्लेटफॉर्म फ्लेम फ्लेम ने जुटाया 38 करोड़ रूपए का निवेश

163 views
0
Google search engine

दिव्या राष्ट्र, बंगलूरू: भारत के अग्रणी एआई पावर्ड मिक्स्ड रियलिटी (एमआर) पब्लिशिंग  प्लेटफॉर्म फ्लैम (FLAM) ने प्री-सीरीज़ ए फंडिंग राउण्ड को सफलतापूर्वक बन्द कर दिया है, जिसमें 38 करोड़ रुपए (4.5 मिलियन डॉलर) जुटाए गए हैं। इस राउण्ड में टर्बोस्टार्ट, एआई-केन्द्रित ट्विन वेंचर्स, अल्फाट्रॉन कैपिटल और कई फैमिली ऑफिसेज के साथ ही उल्लेखनीय एंजेल निवेशकों ने भी भाग लिया। एसएफ-आधारित इनवेंटस कैपिटल पार्टनर्स, एसवीक्यू और 9यूनिकॉर्न जैसे मौजूदा बैकर्स ने भी निवेश किया। पूंजी के इस निवेश के साथ, फ्लेम अपने एमआर प्लेटफॉर्म की पहुंच को उत्तरी अमेरिका, यूरोप और एमईएनए (MENA) क्षेत्र में विस्तारित करने की योजना बना रहा है।

फ्लेम इंटरैक्टिव एमआर कंटेंट प्रकाशित करने में सबसे आगे है जिसे मोबाइल कैमरों के माध्यम से एक्सेस किया जा सकता है, जिसका उद्देश्य मार्केटिंग लेण्डस्केप में क्रांति लाना है। इस प्लेटफ़ॉर्म पर पहले से ही ब्रिटानिया, नेटफ्लिक्स, वॉरगेमिंग, एजेआईओ, हीरामंडी, डब्ल्यूपीपी और भारतीय राजनेता शशि थरूर सहित प्रमुख वैश्विक ब्राण्ड होस्ट किए जा चुके हैं। फ्लैम की एमआर तकनीक प्रिंट, ओओएच, टीवी और डिजिटल विज्ञापनों को उपभोक्ताओं के लिए आकर्षक, इमर्सिव अनुभवों में बदल देती है।

इस उपलब्धि पर अपनी टिप्पणी में फ्लेम के फाउण्डर और सीईओ श्री शौर्य अग्रवाल, ने कहा ‘‘कंटेन्ट दशकों से विकसित हो रहा है और अब एमआर अनुभवों में बदल रहा रहा है। हमारा प्लेटफ़ॉर्म एमआर को आम लोगों तक पहुंचाने के लिए समर्पित है। रणवीर सिंह की विशेषता वाले ब्रिटानिया के एमआर  विज्ञापन की वायरल सफलता के बाद, हमने विभिन्न उद्योगों के 100 से अधिक ग्लोबल ब्राण्ड्स  से रुचि आकर्षित की है। वीडियो विज्ञापनों की तरह, एमआर दुनिया भर में ब्राण्ड की मार्केटिंग स्टैर्टजी में स्थायी हो जाएगा।

इस अवसर पर टर्बोस्टार्ट के फाउंडर गणेश राजू ने कहा ‘‘हमे ऐसा कोई दूसरा प्लेटफॉर्म नहीं मिला जो उपभोक्ताओं को इतनी आसानी से एमआर से परिचित कराता हो। फ्लेम किसी भी तरह की परेशानी को दूर करता है हेडसेट, एप डाउनलोड या वेब एआर की कोई ज़रूरत नहीं होती, एमआर को कहीं भी एम्बेड किए गए एक सरल लिंक के ज़रिए सुलभ बनाया जा सकता है सोशल मीडिया, वेबसाइट और यहां तक कि ऑफ़लाइन चैनल इमेजिन यूट्यूब, यहां तक कि मिक्स रियलिटी के लिए एमआर कंटेंट के वायरल प्रसार को सुविधाजनक बनाना, प्लेटफ़ॉर्म पर ज़्यादा से ज़्यादा उपयोगकर्ताओं को लाना इससे संभव हो सका है।

इस मौके पर अल्फाट्रोम कैपिटल के फाउंडिंग पार्टनर विश्वेश पाई ने अपनी विचार  साझा करते हुए कहा ‘‘हम एमआर के लिए ब्राण्ड्स की ओर से भारी रुचि और उपभोक्ताओं के बीच खुशी देख रहे हैं, जो हमें इस क्षेत्र के भविष्य के बारे में बेहद आशावादी बनाता है। फ़्लेम के साथ बातचीत करने के बाद, हमें तुरंत पता चल गया कि हमें एमआर  को अपनाने में एक विशेषता मिल गई है। उनकी सॉफिस्टीकेटेड तकनीक से अलग हट कर जिस तरह से उन्होंने एमआर के निर्माण और वितरण को हल किया है, वह वास्तव में सराहनीय है।‘‘

गौरतलब है कि फ्लेम की तकनीक को स्केलेबिलिटी के लिए डिज़ाइन किया गया है और यह अरबों यूजर्स की सेवा करने में सक्षम है। इस प्लेटफ़ॉर्म में सबसे तेज़ इमेज रिकगनाइजेशन और टॉप टीयर इमेज और ग्राउण्ड ट्रैकिंग की सुविधा है, जो सॉफिस्टिकेटेड एआई एल्गोरिदम द्वारा संचालित है। 3डी ग्राफ़िक्स रेंडरिंग का ऑप्टोमाइजेशन एक सहज यूजर एक्सपीरिएंस सुनिश्चित करता है। फ्लेम का डिवाइस एग्नोस्टिक प्लेटफ़ॉर्म सभी एण्डरॉयड और आईओएस मोबाइल डिवाइस पर आसानी से काम करता है, जिससे एमआर कंटेंट का तेज़ी से निर्माण संभव होता है। मार्केटर्स को रीडायरेक्शन बटन, यूजर जर्नी ट्रैकिंग और व्यापक एनालिटिक्स जैसी सुविधाओं से लाभ मिलता है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here