दिव्यराष्ट्र, मुंबई: भारत की अग्रणी डिजिटल पेमेंट्स और ई-कॉमर्स टेक्नोलॉजी कंपनी इंफीबीम एवेन्यूज़ लिमिटेड ने आज ₹700 करोड़ तक के राइट्स इश्यू की घोषणा की है। यह फंड रेज़िंग कंपनी के रणनीतिक तकनीकी विस्तार, एआई नवाचार और प्रमुख सब्सिडियरी कंपनियों के विकास को गति देने हेतु किया जा रहा है। राइट्स इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट 26 जून 2025 तय की गई है, जबकि राइट्स इश्यू 03 जुलाई 2025 से खुलेगा।
इश्यू से प्राप्त धनराशि का उपयोग मुख्यतः कंपनी की प्रमुख सहायक कंपनियों—इंफीबीम प्रोजेक्ट्स मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड, न्यूरोमाइंड टेक्नोलॉजीस प्रा. ली. और रीडिफ डॉट कॉम इंडिया लिमिटेड में निवेश, रणनीतिक अधिग्रहण और सामान्य कॉर्पोरेट आवश्यकताओं को पूरा करने में किया जाएगा।
न्यूरोमाइंड टेक्नोलॉजीस जो कि गिफ्ट सिटी, गांधीनगर में स्थित कंपनी की एआई फोकस्ड सहायक इकाई है, उसमें ₹294 करोड़ का निवेश किया जाएगा। इस निवेश से एक अत्याधुनिक एजेंट एआई डेवलपर प्लेटफॉर्म और नेस्ट जनरेशन रीजनिंग मॉडल्स विकसित किए जाएंगे, जो मल्टीमॉडल डेटा (टेक्स्ट, आवाज़, विज़न, और सेंसर) की समझ, लॉजिकल इनफेरेंस और निर्णय क्षमता से युक्त होंगे।




