Home हेल्थ स्वास्थ्य सेवा उन्नत बनाने के लिए अपोलो व केन्याटा यूनिवर्सिटी के बीच...

स्वास्थ्य सेवा उन्नत बनाने के लिए अपोलो व केन्याटा यूनिवर्सिटी के बीच समझौता

40
0
Google search engine

मुंबई, दिव्यराष्ट्र/ अपोलो हॉस्पिटल्स नवी मुंबई और केन्याटा यूनिवर्सिटी टीचिंग, रेफरल एंड रिसर्च हॉस्पिटल (केयूटीआरआरएच) ने केन्या में स्वास्थ्य सेवा उन्नत बनाने के लिए सहयोग की घोषणा की । दोनों अग्रणी संस्थानों ने नैदानिक कार्यक्रमों, वैज्ञानिक अनुसंधान और शैक्षिक कार्यक्रमों को संयुक्त रूप से आगे बढ़ाने के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। यह साझेदारी, मुख्य रूप से केयूटीआरआरएच के क्लीनिक और पैरामेडिकल कर्मचारियों की क्षमताएं बढ़ाने तथा नवीनतम उन्नति और सर्वोत्तम क्लीनिकल विधियों के बारे में प्रभावी प्रशिक्षण प्रोग्राम द्वारा उन्हें अत्याधुनिक कुशलताओं से लैस करने पर केंद्रित है।

प्रोग्राम फेज 2 के अंतर्गत अपोलो अस्पताल नवी मुंबई में एक ऑब्जर्वरशिप का आयोजन किया गया। केन्याटा यूनिवर्सिटी टीचिंग, रेफरल एंड रिसर्च हॉस्पिटल के छह चिकित्सा पेशेवरों की एक टीम ने गुर्दा विफलता प्रबंधन, तथा गुर्दा प्रत्यारोपण सर्जरी के सभी आयामों में गहन प्रशिक्षण लिया, जिनमें डोनर चुनने से लेकर ऑपरेशन पश्चात देखभाल तथा क्रिटिकल केयर शामिल है। डॉ. अमोल कुमार पाटिल-सीनियर कंसल्टेंट यूरोलॉजी, यूरो-ऑन्कोलॉजी, किडनी ट्रांसप्लांट और रोबोटिक सर्जरी और डॉ. रवींद्र निकालजी, सीनियर कंसल्टेंट नेफ्रोलॉजी, द्वारा गुर्दा प्रत्यारोपण का प्रशिक्षण दिया गया, जबकि डॉ. अक्षय छलानी-लीड सीनियर कंसल्टेंट, क्रिटिकल केयर-मेडिकल एडवाइजर के नेतृत्व में क्रिटिकल केयर संबंधी प्रशिक्षण दिया गया। अहमद दागाने, सीईओ- केयूटीआरआरएच ने कहा,“यह सहयोग, केन्या के सभी नागरिकों को किफायती और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य देखभाल प्रदान करने के हमारे प्रयासों में एक महत्वपूर्ण कीर्तिमान है, अपोलो हॉस्पिटल्स नवी मुंबई और उनके प्रत्यारोपण विशेषज्ञों की टीम की विशेषज्ञता का लाभ उठाकर, हमारे चिकित्सा पेशेवरों की क्षमताएं बढ़ाना हमारा लक्ष्य है जिससे हमारे अस्पताल में गुर्दा प्रत्यारोपण प्रोग्राम अधिक सशक्त बनेगा। इससे अंततः रोगियों के लिए परिणाम बेहतर बनेंगे और केन्या में अधिक सशक्त और लोचशील स्वास्थ्य देखभाल व्यवस्था बनाने में मदद मिलेगी।”

दिनेश माधवन, प्रेसिडेंट- ग्रुप ऑन्कोलॉजी और इंटरनेशनल, अपोलो हॉस्पिटल्स ने कहा,“रोगियों की असाधारण बेहतर देखभाल द्वारा, तथा इसके अतिरिक्त ज्ञान की साझेदारी और क्षमता सृजन द्वारा विश्व स्तर पर स्वास्थ्य सेवाएं उन्नत बनाने के लिए अपोलो हॉस्पिटल्स पूरी तरह तत्पर है। केन्या में गुर्दा प्रत्यारोपण प्रोग्राम विकसित करने हेतु विश्वासपूर्वक कदम बढ़ाने के लिए मैं केयूटीआरआरएच के सीईओ व प्रतिनिधियों तथा अपोलो हॉस्पिटल्स के प्रबंधन को मैं धन्यवाद देना चाहूँगा।”

केन्याटा अस्पताल की टीम में डॉ. एडवर्ड नजोगु मैना, नेफ्रोलॉजिस्ट; डॉ. सुल्ताने इस्लाम अमा ब्रुक, एनेस्थिसियोलॉजिस्ट; डॉ. फ्रेड्रिक ओमिट्टो, यूरोलॉजिस्ट; डेनिस म्वेन्डा, सीनियर नर्सिंग ऑफिसर; एलीशा येगाह न्याकियामो, सीनियर नर्सिंग ऑफिसर; और लुसी वेथिरा एनडुंगु, नर्स शामिल थे। इसके अतिरिक्त कुछ सत्रों में, डॉ. गितुमा-डायरेक्टर, पार्टनरशिप और श्री अहमद डागाने – सीईओ, तथा डॉ. नजोम, डॉयरेक्टर क्लीनिकल सर्विसेज ने वर्चुअल रूप से भाग लिया।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here