Home एजुकेशन एईएसएल ने सीकर में आयोजित किया नीट काउंसलिंग सेशन और विक्ट्री...

एईएसएल ने सीकर में आयोजित किया नीट काउंसलिंग सेशन और विक्ट्री सेलिब्रेशन

39 views
0
Google search engine

नीट टॉपर कविश हुए सम्मानित

सीकर,दिव्यराष्ट्र*/ देशभर में परीक्षा की तैयारी कराने वाली अग्रणी संस्था आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (एईएसएल) कि सीकर शाखा ने नीट यूजी 2025 परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर शीर्ष रैंक प्राप्त की है। यह उत्कृष्ट उपलब्धि छात्रों की निष्ठा, शैक्षणिक अनुशासन और एईएसएल द्वारा प्रदान किए गए विश्वस्तरीय कोचिंग और मार्गदर्शन का परिणाम है। परीक्षा परिणाम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा घोषित किए गए।
आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड, सीकर में नीट के लिए एक विशेष काउंसलिंग सेशन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आकाश कोटा से विशेषज्ञ परामर्श टीम सीकर ब्रांच में पहुँची। उन्होंने उन छात्रों की समस्याओं का
समाधान किया जिन्हें काउंसलिंग प्रक्रिया में या उपयुक्त कॉलेज चुनने में कठिनाई होती है। इसी उद्देश्य से एक सेमिनार आयोजित किया गया, जिसमें छात्रों के सभी संदेहों को विस्तारपूर्वक स्पष्ट किया गया।
शाम को सीकर ब्रांच में विक्ट्री सेलिब्रेशन का आयोजन किया गया, जिसमें आकाश राजस्थान के रीजनल डायरेक्टर अखिलेश दीक्षित ने नीट के टॉपर कविश को 2 लाख का चेक प्रदान कर सम्मानित किया। इसके अतिरिक्त अन्य मेधावी छात्रों को भी मंच पर बुलाकर सम्मानित किया गया।

एईएसएल के रीजनल डायरेक्टर अखिलेश दीक्षित ने सभी सफल छात्रों को बधाई देते हुए कहा:
“नीट यूजी 2025 में हमारे छात्रों की उत्कृष्ट सफलता पर हमें अत्यधिक गर्व है। इस परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करना कोई साधारण बात नहीं है, विशेष रूप से तब जब इसमें देशभर से लाखों छात्र भाग लेते हैं। यह परिणाम न केवल छात्रों की मेहनत और दृढ़ संकल्प का, बल्कि उनके अभिभावकों के सहयोग और हमारी अकादमिक टीम की प्रतिबद्धता का भी प्रमाण हैं। हम इन सभी छात्रों को उनके उज्ज्वल चिकित्सा करियर के लिए शुभकामनाएं देते हैं।”

नीट (नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट), नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा हर वर्ष आयोजित की जाती है। यह परीक्षा भारत के सरकारी एवं निजी संस्थानों में एमबी बीएस, बीडीएस, तथा आयुष ( बीएएमएस, बीयूएमएस , बीएचएम एस आदि) पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अनिवार्य है, साथ ही यह विदेश में चिकित्सा शिक्षा प्राप्त करने की योजना बना रहे छात्रों के लिए भी आवश्यक पात्रता परीक्षा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here