Home एजुकेशन हरिदेव जोशी पत्रकारिता और जनसंचार विश्‍वविद्यालय में प्रवेश शुरू

हरिदेव जोशी पत्रकारिता और जनसंचार विश्‍वविद्यालय में प्रवेश शुरू

50 views
0
Google search engine

जयपुर, दिव्यराष्ट्र/हरिदेव जोशी पत्रकारिता और जनसंचार विश्‍वविद्यालय (एचजेयू) में अकादमिक सत्र 2025-26 के लिए विभिन्‍न पाठ्यक्रमों में प्रवेश की प्रक्रिया 5 जून से शुरू हो रही है। प्रवेश संबंधी पूरी जानकारी और आवेदन पत्र विश्‍वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्‍ध है। विद्यार्थियों को ऑनलाइन ही आवेदन करना है। आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून 2025 है।

पत्रकारिता और जनसंचार में तीन वर्षीय स्‍नातक पाठयक्रम (बीए-जेएमसी) के साथ ही चार वर्षीय बीए-जेएमसी (ऑनर्स इन मीडिया स्‍टडीज) और दो वर्षीय स्‍नात्‍कोत्‍तर पाठ्यक्रमों- एमए (मीडिया स्‍टडीज), एमए (इलेक्‍ट्रॉनिक मीडिया), एमए (विज्ञापन एवं जनसंपर्क) एमए (न्‍यू मीडिया) और एमए (विकास संचार) के लिए आवेदन किया जा सकता है। इसके अलावा स्‍ववित्‍तपोषित पीजी डिप्‍लोमा पाठ्यक्रमों- पीजी डिप्‍लोमा इन डैस्‍कटॉप पब्लिशिंग, पीजी डिप्‍लोमा इन फोटोग्राफी, पीजी डिप्‍लोमा इन ब्रॉडकास्‍ट जर्नलिज्‍म और पीजी डिप्‍लोमा इन पब्लिक हेल्‍थ एंड मास कम्‍युनिकेशन के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।

एचजेयू की कुलगुरु प्रो. (डॉ.) सुधि राजीव ने बताया कि विश्‍वविद्यालय नई शिक्षा नीति (एनईपी-2020) को लागू कर चुका है। सभी पाठ्यक्रम एनईपी के अनुरूप ही संचालित हो रहे हैं, जिसमें पाठ्यक्रमों को सैद्धान्तिक ज्ञान के साथ ही कौशल विकास से भी जोड़ा गया है। मीडिया क्षेत्र की जरूरतों को ध्‍यान में रखते हुए पाठ्यक्रमों में लगातार नवाचार कर रहे हैं। आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) और भारतीय ज्ञान परंपरा (आईकेएस) से संबंधित विषयों को भी पाठ्यक्रमों में स्‍थान दिया गया है। पर्यटन में राजस्‍थान की विशेष पहचान है, इसे देखते हुए पर्यटन संचार को वैकल्पिक कोर्स के रूप में जोड़ा गया है। पब्लिक हेल्‍थ एंड मास कम्‍युनिकेशन में पीजी डिप्‍लोमा पाठ्यक्रम शुरू किया गया है। स्‍वयं पोर्टल पर स्थित क्रेडिट आधारित पाठ्यक्रमों का भी समावेश किया गया है।

प्रो. सुधि ने बताया कि विश्‍वविद्यालय दहमीकलां स्थित अपने स्‍थायी परिसर में शिफ्ट हो चुका है और आगामी सत्र नए परिसर में ही संचालित होगा।

 

नए परिसर से संचालित होगा नया सत्र*

हरिदेव जोशी पत्रकारिता और जनसंचार विश्‍वविद्यालय अपने नवनिर्मित स्‍थायी परिसर में शिफ्ट हो गया है। सत्र 2025-26 की कक्षाओं का संचालन नए परिसर से ही होगा। विश्‍वविद्यालय की कुलगुरु प्रो. सुधि राजीव ने बताया कि विश्‍वविद्यालय अजमेर रोड पर दहमीकलां स्थित अपने स्‍थायी परिसर में शिफ्ट हो गया है। दहमीकलां स्थित नवनिर्मित एचजेयू परिसर के प्रथम चरण का कार्य पूर्ण हो चुका है, जिसमें विद्यार्थियों के लिए डिजिटल क्‍लासरूम, कंप्‍यूटर लैब, स्‍टूडियो और पुस्‍तकालय की सुविधाएं उपलब्‍ध हैं। अभी तक विश्‍वविद्यालय होटल खासाकोठी स्थित किराए के भवन से संचालित हो रहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here