Home एजुकेशन अज़ीम प्रेमजी विश्वविद्यालय के यूजी कोर्सेस में प्रवेश प्रक्रिया शुरू

अज़ीम प्रेमजी विश्वविद्यालय के यूजी कोर्सेस में प्रवेश प्रक्रिया शुरू

92
0
Google search engine

जयपुर: अज़ीम प्रेमजी विश्वविद्यालय स्नातक कोर्सेस में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित करता है। इनमें बी.ए. ऑनर्स, बी. एससी.ऑनर्स और बी. एससी. बी.एड. ड्युअल-डिग्री कोर्स प्रस्तुत किए जा रहे हैं। प्रवेश प्रक्रिया और उससे जुड़ी ज़रुरी तारीख़ें निम्नलिखित हैं – आवेदन करने की आख़िरी तारीख़ 6 मार्च 2024, राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा 7 अप्रैल 2024, साक्षात्कार अप्रैल 2024, एडमीशन मई 2024, क्लास की शुरुआत जुलाई 2024 हैं।

ये कोर्स राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किए गए हैं। इनका मकसद सामाजिक रूप से जागरूक, चिंतनशील और स्वयं सीखने में सक्षम युवा नागरिकों को तैयार करना है। ये कोर्स चार अनिवार्य पहलुओं से मिलकर बने हैं;  इन पाठ्यक्रमों में मुख्‍य रूप से चार तरह के कोर्स शामिल है- विषय आधारित मेजर कोर्सविद्यार्थियों को व्‍यावसासिक रूप से तैयार करने के मकसद से बनाये गये इंटर्नशिप आधारित इंटर-डिसेप्लनरी कोर्सविद्यार्थियों की क्षमता निर्माण के लिए बनाये गये फाउन्‍डेशन कोर्स और व्‍यापक रुचि आधारित कोर्सजिनका क्रेडिट सिस्‍टम बहुत लचीला होता है।

 यह कोर्स अज़ीम प्रेमजी विश्वविद्यालय के बेंगलूरु और भोपाल स्थित कैम्पस में चलाए जाएंगे। विद्यार्थियों को बेहतरीन शिक्षा उपलब्ध कराते हुए उनमें विषय विशेषज्ञता व सामाजिक प्रतिबद्धता का निर्माण करना इन कोर्सेस का लक्ष्य है। उन्हें सार्थक करिअर की तलाश के लिए प्रेरित करना और शिक्षा की राह पर आगे बढ़ाना इन कोर्सेस का उद्देश्य है।

अज़ीम प्रेमजी विश्वविद्यालय में शिक्षा हासिल करने के कई समृद्ध और आकर्षक पहलू हैं:

Ø विषय के ज्ञान का गहराई से विकास करना – हमारे  मुख्य कोर्सेस अकादमिक नींव मज़बूत करते हैं, वहीं ऐच्छिक विषय विद्यार्थियों को अपने पसंदीदा व रुचि के क्षेत्र में आगे बढ़ने मदद करते हैं।

Ø विद्यार्थियों को फ़ील्ड-प्रैक्टिस के ज़रिए जीवन के वास्तविक अनुभवों से गहराई से जोड़ा जाता है। विद्यार्थियों को इन्टनशिप के अवसर  उपलब्ध कराए जाते हैं और मेंटरिंग के साथ फ़ील्ड-वर्क प्रोजेक्ट करवाए जाते हैं।

Ø विद्यार्थियों को अकादमिक विकास, भाषाओं को सीखने, इन्टनशिप, व्यावसायिक विकास और प्लेसमेंट आदि के लिए व्यापक रूप में ज़रूरी सहायता प्रदान की जाती है।

Ø कैम्पस में आयोजित की जाने वाले वर्कशॉप, सेमिनार, गेस्ट-लेक्चरर जैसे विभिन्न कार्यक्रमों के ज़रिए  विद्यार्थियों को तरह-तरह के अनुभवों व विचारों से परिचित करवाया जाता है।

प्रवेश प्रक्रिया और उससे जुड़ी ज़रुरी तारीख़ें : विद्यार्थी हमारे विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। पहले आवेदकों की लिखित परीक्षा ली जाएगी। लिखित परीक्षा में शॉर्टलिस्ट किए गए आवेदकों को साक्षात्कार लिया जाएगा। आवेदकों को परीक्षा और साक्षात्कार के प्रदर्शन के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा।

वित्तीय सहायता विश्वविद्यालय विविधतापूर्ण और समावेशी विद्यार्थी समूह बनाने करने के लिए प्रतिबद्ध है।  जिन्हें आवश्यकता हो, उन्हें विश्वविद्यालय द्वारा ट्युशन-फ़ीस और छात्रावास ख़र्चों के लिए (आंशिक और पूर्ण) वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है ।

करियर और प्लेसमेंट सम्बन्धी मदद विद्यार्थियों को  ऐच्छिक और अपेक्षित करियर के अवसर  उपलब्ध करवाने के लिए विश्वविद्यालय में समर्पित करियर मार्गदर्शन और प्लेसमेंट सेल है।  यह सेल विद्यार्थियों को काम करने की बेहतर जगह खोजने में मदद करने वाले मंच के रूप में कार्य करने का प्रयास करता है, ताकि वे समाज को बेहतर बनाने की दिशा में योगदान दे सकें।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here