
‘डब्ल्यू’ स्टोर्स पर लॉन्च हुआ नया ब्रांड ‘विशफुल’, त्योहारो, शादियों और खास मौकों के लिए सुलभ लग्ज़री का नया अंदाज़
नई दिल्ली, दिव्यराष्ट्र: आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल लिमिटेड ने अपना नया ब्रांड ‘विशफुल’ लॉन्च किया है। इस लॉन्च के जरिये भारतीय फैशन की दुनिया में अग्रणी कंपनी ने महिलाओं के प्रीमियम अवसर-विशेष परिधान सेगमेंट में कदम रखा है। आधुनिक भारतीय महिला को ध्यान में रखकर तैयार किया गया यह ब्रांड फेस्टिवल, शादी और खास मौकों के लिए आत्मविश्वासी, स्टाइलिश और सजीला अंदाज़ पेश करता है। अभी ‘विशफुल’ सिर्फ डब्ल्यू स्टोर्स पर उपलब्ध है और इसे प्रीमियम फैशन को सुलभ बनाने वाले ब्रांड के रूप में पेश किया गया है।
इस लॉन्च के अवसर पर टीसीएनएस डिविज़न, आदित्य बिड़ला फ़ैशन एंड रिटेल लिमिटेड के सीईओ अनंत डागा ने कहा, “विशफुल’ के साथ हम खास अवसरों के लिए ओकेज़न वियर (प्रीमियम ओकेज़न वियर) में एक नया मानक तय कर रहे हैं। यह ब्रांड खास नज़ाकत और आधुनिकता को इस तरह पेश करता है कि आम उपभोक्ता भी इसे आसानी से अपना सके। हम चाहते हैं कि महिलाएँ हर खास मौके पर आत्मविश्वास और सलीके के साथ जश्न मना सकें।
‘विशफुल’ के हर परिधान में सलीकेदार लग्ज़री और बेहतरीन गुणवत्ता झलकती है। यह सिर्फ़ एक नया ब्रांड लॉन्च नहीं है, बल्कि महिलाओं के फेस्टिव और वेडिंग वियर में हमारी लीडरशिप को और मजबूत करने और भारतीय फैशन के भविष्य को दिशा देने वाला महत्वपूर्ण कदम है।”
विशफुल का पहला कलेक्शन* आधुनिकता और परंपरा का खूबसूरत संगम है। यह उन महिलाओं के लिए है जो आत्मविश्वासी हैं, सामाजिक जीवन में सक्रिय हैं और स्टाइल के साथ समझौता नहीं करतीं। इस कलेक्शन में हर मौके के लिए कुछ न कुछ खास है—दिन के ब्रंच या छोटे आयोजनों के लिए हल्के-फुल्के और फ्लोई फैब्रिक पर नाज़ुक कढ़ाई वाले परिधान, तो पार्टी नाइट्स के लिए गाउन, जैकेट सेट और चमकदार रंगों वाले ड्रेप्स शामिल हैं। हल्के त्योहारों या पारिवारिक मौकों पर पहनने के लिए चंदेरी और जैक्वार्ड के आउटफिट्स को आर्टिजनल कढ़ाई से सजाया गया है। वहीं, भारी त्योहारों और शादियों के लिए इसमें स्टेटमेंट लहंगे और बारीक ज्वेलरी-प्रेरित कारीगरी वाले अनारकली दिए गए हैं। शादी और प्री-वेडिंग के मौकों पर पहनने के लिए बनारसी जैक्वार्ड, रिच लहंगे और विरासत जैसी शान लिए अनारकली इस कलेक्शन की शान हैं, जो हर दुल्हन और परिवार के जश्न को और शानदार बना देते हैं।
विशफुल के लॉन्च के साथ ही आदित्य बिड़ला फ़ैशन एंड रिटेल लिमिटेड ने अपने एथनिक वियर पोर्टफोलियो को और मज़बूती दी है। यह ब्रांड महिलाओं के फैशन के उस हिस्से में नई पहचान बनाता है, जो खास मौकों और प्रीमियम पहनावे से जुड़ा है। विशफुल का उद्देश्य महिलाओं की बदलती पसंद और उम्मीदों के साथ तालमेल बिठाना है। इसमें परंपरा से जुड़ी खूबसूरती और समकालीन स्टाइल, दोनों का मेल है। यही वजह है कि यह ब्रांड लग्ज़री को ऐसा रूप देता है, जो आधुनिक भारतीय महिला के लिए न सिर्फ आकर्षक बल्कि आसानी से अपनाने योग्य भी है।
विशफुल केवल चुनिंदा डब्ल्यू स्टोर्स पर उपलब्ध होगा, जहाँ खास शॉप-इन-शॉप फॉर्मेट में इसका पूरा कलेक्शन प्रदर्शित किया जाएगा, ताकि ग्राहकों को प्रीमियम रिटेल अनुभव मिल सके।