Home Tech एसर इंडिया ने पुडुचेरी में नई लैपटॉप मैन्युफैक्चरिंग सुविधा के साथ ‘मेक...

एसर इंडिया ने पुडुचेरी में नई लैपटॉप मैन्युफैक्चरिंग सुविधा के साथ ‘मेक इन इंडिया’ को दी नई गति

30 views
0
Google search engine

नई दिल्ली, दिव्यराष्ट्र*– भारत के अग्रणी टेक्नोलॉजी ब्रांड्स में से एक एसर ने आईटी हार्डवेयर के घरेलू उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए प्लूमेज सॉल्यूशंस के साथ साझेदारी की है। पुडुचेरी में स्थापित यह अत्याधुनिक नया संयंत्र भारत सरकार की आईटी हार्डवेयर के लिए प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (पीएलआई) योजना के तहत बनाया गया है। यह सहयोग ‘मेक इन इंडिया’ मिशन के प्रति एसर की प्रतिबद्धता में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।

इस नए संयंत्र के शुरू होने के साथ, एसर का लक्ष्य भारत में अपने परिचालन को और विस्तार देना है। प्लूमेज के साथ मौजूदा साझेदारी के तहत पहले से ही कंप्यूटर मॉनिटर, ऑल-इन-वन (एआईओ) डेस्कटॉप, सर्वर, वर्कस्टेशन और पावर एडेप्टर का उत्पादन हो रहा है, और अब इस क्षमता को और बढ़ाया जाएगा।

यह रणनीतिक निवेश एसर इंडिया की व्यापक लोकलाइजेशन योजना का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य घरेलू उत्पादन को बढ़ाना, आयात पर निर्भरता कम करना और शहरी एवं उभरते बाज़ारों से बढ़ती मांग को पूरा करना है। पुडुचेरी संयंत्र सप्लाई चेन की दक्षता बढ़ाएगा, डिलीवरी समय घटाएगा और एसर को प्रतिस्पर्धी कीमतों पर अत्याधुनिक नवाचार उपलब्ध कराने में सक्षम बनाएगा।

इस संयंत्र का आधिकारिक उद्घाटन सुशील पाल, संयुक्त सचिव, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय; ए. विक्रांत राजा, आईएएस सचिव, उद्योग एवं वाणिज्य, पुडुचेरी सरकार हरीश कोहली, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एसर इंडिया; सुधीर गोयल, चीफ़ बिज़नेस ऑफ़िसर, एसर इंडिया, मुकेश गुप्ता, प्रबंध निदेशक, प्लूमेज ग्रुप तथा शालिनी पाण्‍डे, निदेशक, प्लूमेज ग्रुप की उपस्थिति में किया गया।

विस्तृत क्षेत्र में फैला यह पुडुचेरी संयंत्र सालाना 3,00,000 लैपटॉप यूनिट्स के उत्पादन की क्षमता रखता है। इसके माध्यम से उच्च कौशल वाले रोजगार के अवसर सृजित होने की उम्मीद है, जो स्थानीय अर्थव्यवस्था को मज़बूती देंगे और भारत को इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण का वैश्विक केंद्र बनाने के लक्ष्य को और मजबूत करेंगे।

प्लूमेज ग्रुप ने भारत में एसर की मैन्युफैक्चरिंग क्षमता और योग्यता बढ़ाने के लिए अगले 3–4 वर्षों में 50 करोड़ रुपये के निवेश की योजना बनाई है।

एसर इंडिया के प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर हरीश कोहली ने कहा, “भारत एसर के लिए सिर्फ एक महत्वपूर्ण बाज़ार नहीं है, बल्कि हमारे भविष्य के विकास का रणनीतिक स्तंभ है। पुडुचेरी में इस नई मैन्युफैक्चरिंग सुविधा के साथ, हम भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स में आत्मनिर्भरता के विज़न को समर्थन देने की दिशा में एक और कदम बढ़ाने पर गर्व महसूस करते हैं। प्लूमेज के साथ सहयोग हमें वैश्विक प्रक्रियाओं, अत्याधुनिक तकनीक और उच्च गुणवत्ता मानकों को घरेलू उत्पादन में शामिल करने में सक्षम बनाता है, जिससे एक मजबूत और लचीली सप्लाई चेन तैयार होगी जो भारतीय बाज़ार की ज़रूरतों को और प्रभावी ढंग से पूरा करेगी।”

एसर इंडिया के चीफ़ बिज़नेस ऑफ़िसर सुधीर गोयल ने कहा, “3 लाख लैपटॉप्स की वार्षिक उत्पादन क्षमता वाला यह प्लांट न केवल हमारी मैन्युफैक्चरिंग क्षमताओं को मज़बूत करेगा, बल्कि स्थानीय वैल्यू एडिशन और आत्मनिर्भरता के प्रति हमारे संकल्प को और गहरा बनाएगा। एसर डिवाइसेज़ की बढ़ती मांग को देखते हुए, यह सुविधा तेज़ी से बाज़ार तक उत्पाद पहुँचाने, गुणवत्ता में उत्कृष्टता बनाए रखने और भारत को वैश्विक मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने की दिशा में अहम भूमिका निभाएगी। यह भारत में, भारत के लिए और दुनिया के लिए उत्पाद बनाने की दिशा में हमारा एक और महत्वपूर्ण कदम है।”

प्लूमेज ग्रुप के प्रबंध निदेशक मुकेश गुप्ता ने कहा, “हम एसर के साथ भारत की मैन्युफैक्चरिंग यात्रा के इस नए चरण में साझेदारी करके बेहद उत्साहित हैं। यह साझेदारी सिर्फ एक व्यावसायिक समझौता नहीं, बल्कि एक साझा प्रतिबद्धता है—एक टिकाऊ और वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी विनिर्माण इकोसिस्टम बनाने की। एसर की प्रोडक्ट विशेषज्ञता और हमारी इंजीनियरिंग व मैन्युफैक्चरिंग क्षमताओं को मिलाकर, हम उद्योग में गुणवत्ता, दक्षता और नवाचार के नए मानक स्थापित करने का लक्ष्य रखते हैं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here