October 2, 2025

About Us

शिक्षाविद् श्रीबल्लभ शर्मा

शिक्षाविद् श्रीबल्लभ शर्मा

ख्यातनाम शिक्षाविद् श्रीबल्लभ शर्मा की प्रेरणा से दैनिक दिव्य राष्ट्र समाचार पत्र समूह की स्थापना वर्ष 2016 में हुई थी। यह जयपुर से दैनिक समाचार पत्र के रुप में प्रकाशित किया जा रहा है और राष्ट्र एवं समाज सुधार की अपनी जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन कर रहा है।

cropped_image (1)

Umendra Dadhich, Director

अलवर जिले के थानागाजी विधान सभा क्षेत्र के धमरेड ग्राम मे पंडित गोपाल साहय मिश्र के पौत्र के रूप में जन्मे उमेंद्र दाधीच ने अपनी प्राथमिक शिक्षा जयपुर एवम धमरेड ग्राम मे प्राप्त की। एम.ए राजनीति विज्ञान एवम एम बीए, एलएलबी शिक्षा प्राप्त करने के साथ ही विगत 30 वर्षो से पूर्ण कालिक पत्रकार के रूप में देश के प्रमुख सामाचार संस्थानों से जुड़ कर अनेक विषयों पर रिपोर्टिंग कर अपनी पहचान बनाई एवम दैनिक राष्ट्रदूत, नवभारत टाइम्स, भास्कर, प्रातःकाल, समाचार जगत, लोकसम्मत, सामाचार जगत, पंजाब केसरी, राजस्थान पत्रिका जैसे ख्यात नाम मीडिया हाउस से जुड़कर देश मे अपनी पहचान रखने वाले उमेंद्र दाधीच विभिन्न टीवी चैनल्स पर डीवेट भी कर चुके है।

cropped_image (2)

Akash Dounda, Chief Technology Officer

आकाश शर्मा एक पेशेवर ब्लॉगर, डिजिटल मार्केटर, यूट्यूबर, ट्रेनर और उद्यमी है। अलवर में अपनी पढ़ाई करने के बाद जयपुर आ गए और एक सॉफ्टवेयर कोचिंग में डिजिटल मार्केटिंग के रूप में काम शुरू किया, अब जयपुर शहर में अपनी उद्यमशीलता की यात्रा का आनंद ले रहे है। एक ब्लॉगर, यूट्यूबर, व्यवसाय सलाहकार और उद्यमी के रूप में कंटेंट मार्केटिंग और पेड मीडिया की मदद से व्यवसायों और लोगों को अपना राजस्व बढ़ाने में मदद कर रहे है । इंटरनेट मार्केटिंग में 8+ साल से ज़्यादा का अनुभव, दुनिया भर में 500+ से ज़्यादा क्लाइंट और ब्रैंड के साथ काम किया | 2018 में JMD Study को अपने ड्रीम प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया ताकि लोगों को अपने ज्ञान और सीख के साथ इंटरनेट से ज़्यादा कमाने में मदद मिल सके। वर्तमान में दिव्यरास्ट्र मीडिया समूह Chief Technology Officer भी है |

aaaaa

Dr. Anand Poddar, Group Chairman

देश के ख्यात नाम शिक्षा विद्व डा आनंद पोद्दार राजस्थान की राजधानी जयपुर से पोद्दार गुरूप ऑफ एज्यूकेशन के नाम से विगत 25 वर्षो से शिक्षा के क्षेत्र मे जुडे हुए है। दिव्यराष्ट्र मीडिया एजेंसी के चेयरमैनके रूप में पत्रकारिता जगत मे विशेष स्थान बनाया है। पत्रकारिता पाठ्यक्रमों के माध्यम से आप ने अनेक प्रमुख पत्रकारों का मार्ग दर्शन किया है। डा. आनंद पोद्दार ने सामाजिक सरोकार के कार्यों के साथ ही पर्यावर्ण ओर ग्लोबल वार्मिंग के क्षेत्र मे भी अनेक सराहनीय कार्य किए है। अनेक भाषाओं के जानकार पोद्दार ने हजारों बालको को शिक्षित कर समाज मे योगदान दिया है

WhatsApp Image 2024-06-06 at 1.00.38 PM

Dr. Seema Dadhich, Chief Editor

डॉ. सीमा दाधीच 2007 से अकादमिक करियर काउंसलिंग और वंचित छात्रों को शिक्षा प्रदान करने में सक्रिय हैं। वह एनजीओ "सखी अपने संस्थान" से जुड़ी हैं और "उपभोक्ता चेतना मंच" जयपुर की सदस्य भी हैं। उन्होंने जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर से व्यवसाय वित्त और अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर और 2008 में डॉक्टरेट की डिग्री प्राप्त की | 2011 में उन्होंने एलएलबी की डिग्री भी प्राप्त की। अध्यापन और लेखन में 16 साल का अनुभव रखने वाली डॉ. दाधीच ने कई प्रतिष्ठित जर्नल्स में लेख प्रकाशित किए हैं और 3 पुस्तकों की लेखिका हैं।

RAJ_7437

Purushottam Sharma, News Editor

वर्ष 2003 में विभिन्न समाचार पत्रों के माध्यम से अपने करियर की शुरुआत करने वाले पुरुषोत्तम शर्मा दैनिक भास्कर, राजस्थान पत्रिका, इवनिंग पोस्ट जैसे समाचार पत्रों के लिए सेवाएं दे चुके हैं। पत्रकारिता के 14 वर्ष से अधिक समय के इस सफर के दौरान मेडिकल, एजुकेशन, पॉलिटिक्स और लाइफस्टाइल जैसे क्षेत्रों में कईं स्टोरीज की है। उनके कार्यों के लिए राष्ट्रीय स्तर के कईं संस्थानों द्वारा सम्मान किया जा चुका है और सराहा गया है। शर्मा को पब्लिक रिलेशन का भी अच्छा खासा अनुभव है। वर्तमान में दिव्यरास्ट्र समूह के समाचार संपादक के रूप में काम कर रहे है।