Home एंटरटेनमेंट एक राजकुमार, एक आम कुमारी और एक अनपेक्षित प्रेम कहानी

एक राजकुमार, एक आम कुमारी और एक अनपेक्षित प्रेम कहानी

0

द रॉयल्स’ 9 मई से नेटफ्लिक्स पर

नेटफ्लिक्स और प्रीतिश नंदी कम्युनिकेशंस पहिली बार साथ आ रहे हैं।

मुंबई, दिव्यराष्ट्र/ शाही हुकुमद्वारा, मोरपुर के राजसिंहासन के ढहते झूमरों के नीचे से जारी किया गया फरमान… ‘द रॉयल्स’ 9 मई को केवल नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर होगा।

किसी ज़माने में, रंगीन शहर मोरपुर में एक शाही परिवार रहता था, जिनके पास खुद की कोई दौलत नहीं थी। फिर आई उनके बीचएक तेज-तर्रार लड़की, जो एक बिल्कुल अलग दुनिया से ताल्लुक रखती है। उसका एक ही मकसद होता है—शाही ज़िंदगी को संवारना। लेकिन मोरपुर पैलेस के ‘गरीब राजकुमार’ को संभालना, उतना आसान नहीं जितना लगता है। जब राजकुमार की चमचमाती दुनिया और आम कुमारी की ज़िद्द और हौसले से टकराती है, चिंगारियाँ उड़ती हैं, अहम टकराते हैं, और एक अनोखी प्रेम कहानी जन्म लेती है।

प्रियंका घोष और नुपुर अस्थाना द्वारा निर्देशित, नेहा वीणा शर्मा द्वारा लिखित और प्रीतिश नंदी कम्युनिकेशंस के बैनर तले निर्मित ‘द रॉयल्स’ की कल्पना रंगिता और इशिता प्रीतिश नंदी की है, जिन्हें पॉप-कल्चर से भरपूर, तेज़ और प्रभावशाली कहानी कहने के लिए जाना जाता है। इस सीरीज़ में जबरदस्त कलाकारों की कास्ट है, जिसमें देखने मिलेगी एक शानदार नई ऑन-स्क्रीन जोड़ी – भूमि पेडनेकर और इशान खट्टर की। भूमि पेडनेकर, वर्क पोटैटो की महत्वाकांक्षी और निडर सीईओ सोफिया शेखर का किरदार निभा रही हैं, और इशान खट्टर, एक चार्मिंग पार्टी प्रिंस अविराज सिंह की भूमिका में नज़र आएंगे।

इसके साथ ज़ीनत अमान, साक्षी तंवर, नोरा फतेही, डिनो मोरया, मिलिंद सोमन, चंकी पांडे, विहान समत, काव्या त्रेहान, सुमुखी सुरेश, उदित अरोड़ा, लीज़ा मिश्रा और ल्यूक केनी दिलचस्प भूमिकाओं में हैं।

निर्माता रंगिता प्रीतिश नंदी और इशिता प्रीतिश नंदी ने कहा, ‘द रॉयल्स’ के साथ हमने एक ऐसी प्रेम कहानी रची है जो महलों और भारतीय रॉयल्टी के पुराने आकर्षण को आज की आधुनिक सच्चाई से जोड़ती है—जहां प्यार आसान नहीं है। यह कहानी दो बिलकुल अलग-अलग दुनिया से आए लोगों की है, जो अपनी-अपनी लड़ाइयाँ लड़ रहे हैं, हमेशा एक-दूसरे से टकरा रहे हैं, फिर भी किसी अनजानी ताक़त से एक-दूसरे की ओर खिंचे चले आते हैं—जैसे हम अक्सर अच्छे इंसान से नहीं, बल्कि उसी से प्यार कर बैठते हैं जिससे मुसीबत पक्की होती है। यही है ‘द रॉयल्स’। जैसे-जैसे वे एक-दूसरे से भिड़ते हैं, चुनौती देते हैं, गुस्से से भर उठते हैं—उन्हें यह भी जानना होगा कि क्या उनका प्यार इस तूफान में टिक पाएगा। इसमें मिलेगा ड्रामा, ह्यूमर और ज़बरदस्त केमिस्ट्री! यह हमारा नेटफ्लिक्स के साथ पहला प्रोजेक्ट है और ‘द रॉयल्स’ को हम दुनियाभर के दर्शकों तक ले जा जाते हुए हम रोमांचित हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version