
शाओमी ने भारत में रेडमी नोट 15 5जी और रेडमी पैड 2 प्रो लॉन्च किया
रेडमी 15 5जी और रेडमी पैड 2 प्रोः प्रतिदिन आपकी कनेक्टिविटी को बनाएंगे बेहतर
नई दिल्ली, दिव्यराष्ट्र*: शाओमी इंडिया ने रेडमी नोट 15 5जी और रेडमी पैड 2 प्रो लॉन्च किया। ये दोनों डिवाइस भरोसेमंद परफॉर्मेंस, इमर्सिव एंटरटेनमेंट, और रोजमर्रा के उपयोग के दौरान लंबे समय तक साथ देने के लिए बनाई गई हैं। भारतीय ग्राहकों की जरूरतों के अनुरूप विकसित ये नई डिवाईस स्मार्टफोन की तरह पूरे दिन चलती हैं, साथ ही, बड़ी स्क्रीन का बेहतरीन अनुभव भी प्रदान करती हैं। इसलिए ये डिवाईस ऑन-द-गो रहते हुए भी सुगम परफॉर्मेंस तथा घर पर शानदार मनोरंजन एवं प्रोडक्टिविटी प्रदान करने के लिए उत्तम हैं।
रेडमी नोट 15 5जी ब्लैक, ग्लेशियर ब्लू और मिस्ट पर्पल रंगों में उपलब्ध होगा। यह 8जीबी+128जीबी और 8जीबी+256जीबी स्टोरेज वैरिएंट्स में मिलेगा। वहीं रेडमी पैड 2 प्रो 5जी सिल्वर और ग्रेफाईट ग्रे रंगों में उपलब्ध होगा। यह दो स्टोरेज वैरिएंट्स 8जीबी+128जीबी और 8जीबी+256जीबी में मिलेगा। रेडमी पैड 2 प्रो (वाई-फाई) सिल्वर और ग्रेफाईट ग्रे रंग में 8जीबी+128जीबी स्टोरेज वैरिएंट में उपलब्ध होगा।
रेडमी नोट 15 5जी को वास्तविक परिस्थितियों में काम करने के लिए बनाया गया है। यह अंदर से काफी मजबूत है। एमआईएल-एसटीडी-810एच टेस्टिंग विधियों के आधार पर इसमें एसजीएस-टेस्टेड ड्यूरेबिलिटी है। इसे आईपी66 रेटिंग दी गई है। यह गिरने, पानी में भीगने, धूल और अप्रत्याशित परिस्थितियों में भी सुरक्षित रहता है। हाईड्रो टच 2.0 के कारण उंगलियाँ या स्क्रीन गीली होने पर भी इसका डिस्प्ले रिस्पॉन्सिव बना रहता है। इसलिए इसे बारिश, वर्कआउट या यात्रा के दौरान भी लगातार इस्तेमाल किया जा सकता है।
रेडमी नोट 15 5जी में फोटोग्राफी के लिए 108 मेगापिक्सल का मास्टरपिक्सल ड्युअल ए.आई कैमरा दिया गया है। सैमसंग का आईसोसेल एचएम9 सेंसर दुनिया में सबसे पहले इसी में आया है। ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाईज़ेशन (ओआईएस) की मदद से ज्यादा शार्प फोटो और स्थिर 4के वीडियो रिकॉर्डिंग प्राप्त होती है। वहीं 3एक्स इन-सेंसर ज़ूम चौड़े शॉट्स, पोर्ट्रेट और क्लोज़-अप फोटो के दौरान स्पष्टता बनाए रखता है। इसके फ्रंट में ऑटो फील्ड-ऑफ-व्यू एडजस्टमेंट के साथ 20 मेगापिक्सल का कैमरा है, जो सेल्फी और वीडियो कॉल्स को पूरे फ्रेम में लाकर स्पष्ट बनाता है। आप अकेले हों या फिर पूरे ग्रुप में, यह अपने आप उसी के अनुरूप अनुकूलित हो जाता है। इसमें ए.आई पॉवर्ड फीचर, जैसे डायनामिक शॉट (लाईव फोटो) और पोर्ट्रेट मोड भी हैं, जो फोटो कैप्चर करना बहुत आसान बना देते हैं।
रेडमी नोट 15 5जी में 5520 एम.ए.एच की सिलिकॉन-कार्बन बैटरी दी गई है, जो लंबे समय तक चलने के लिए डिज़ाईन की गई है। इसके साथ 45वॉट की फास्ट चार्जिंग और 18वॉट की रिवर्स चार्जिंग मिलती है। इसलिए रेडमी नोट 15 5जी सुबह के आवागमन से लेकर देर रात तक स्ट्रीमिंग करने के लिए आपका भरोसेमंद साथी है। लंबा चलने वाली यह बैटरी रोज-रोज इस्तेमाल होने के बाद भी सालों तक अपनी पॉवर बनाए रखने के लिए डिज़ाईन की गई है।
रेडमी पैड 2 प्रो उन यूज़र्स के लिए डिज़ाईन की गई है, जो देखने, सीखने, क्रिएट करने और मल्टीटास्किंग करने के लिए ज्यादा स्पेस चाहते हैं। रेडमी पैड 2 प्रो में बड़ी स्क्रीन है, जो सुगम और इमर्सिव अनुभव प्रदान करती है। यह भविष्य की कंप्यूटिंग की झलक प्रदान करती है, जिसमें एक ही डिवाईस में उपयोगिता, मोबिलिटी और सुगम कनेक्टिविटी प्राप्त होती है।
रेडमी पैड 2 प्रो में दुनिया की सबसे शक्तिशाली 12000 एम.ए.एच की बैटरी दी गई है, जो स्ट्रीमिंग, पढ़ाई, मीटिंग्स और गेमिंग के लिए बहुत लंबे समय तक चलती है। इसके साथ 33 वॉट का फास्ट चार्जर दिया गया है, जो 27 वॉट वायर्ड रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसलिए दैनिक उपयोग के लिए यह बहुत लचीली टेबलेट है, जो स्मार्टफोन और एक्सेसरीज़ को भी पॉवर प्रदान कर सकती है। यह स्नैपड्रैगन 7एस जेन 4 मोबाईल प्लेटफॉर्म पर काम करती है तथा भारी ऐप्स के लिए भी सुगम मल्टीटास्किंग और स्थिर परफॉर्मेंस प्रदान करती है।
रेडमी पैड 2 प्रो में 16:10 के एस्पैक्ट अनुपात के साथ 30.73 सेमी का 2.5के डिस्प्ले है, जो कंटेंट देखने का बेहतरीन अनुभव प्रदान करता है।



