जयपुर,, दिव्यराष्ट्र/ स्वामी केशवनंद प्रौद्योगिकी, प्रबंधन एवं ग्रामोत्थान संस्थान (एस.के.आई.टी) के प्रबंधन अध्ययन विभाग द्वारा “शुभारंभ 2024” नामक परिचय कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस वर्ष का विषय “भविष्य के प्रबंधकों को सशक्त बनाना” था, जिसका उद्देश्य एमबीए के छात्रों को प्रबंधन क्षेत्र में आने वाले अवसरों और चुनौतियों के लिए प्रेरित और सशक्त बनाना था। कार्यक्रम में प्रो. डॉ. एस.एल. सुराणा, प्रो. आर.के. जैन, मुख्य अतिथि डॉ. राजेश मेथी, सम्माननीय अतिथि प्रिंस कुमार और विशिष्ट अतिथि सचिन खंडेलवाल का स्वागत किया गया। प्रो. ओना लाडिवाल ने सभी छात्रों और अतिथियों का स्वागत करते हुए एस.के.आई.टी के प्रबंधन अध्ययन विभाग के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसके बाद प्रो. डॉ. एस.एल. सुराणा ने छात्रों को मार्गदर्शन देते हुए प्रबंधन क्षेत्र में आने वाली चुनौतियों पर अपने विचार प्रस्तुत किए।