जयपुर, दिव्यराष्ट्र/ एसआरके मैक्स हॉस्पिटललाल कोठी के चिकित्सको ने 10 वर्ष से पेशाब की समस्या से जूझ रही 48 वर्षीय महिला की सफल सर्जरी कर उसे समस्या से निजात दिलाने में सफलता प्राप्त की है। महिला बार बार यूरिन आने, क्रेटिनिन बढ़ने और नियमित गुर्दे खराब होने से परेशान थी, जयपुर के बाहर कई अस्पतालों में दिखाने पर भी समस्या से निजात नहीं मिल सकी। इसके बाद एसआरके मैक्स हॉस्पिटल के निदेशक सीनियर यूरोलॉजिस्ट डॉ. राकेश शर्मा के निर्देशन मे जांच की गई। शर्मा ने बताया कि जांच में सामने आया कि पेशाब की नली की साइज नॉर्मल वॉल्यूम से भी काफी कम लगभग 50 एमएल हो गई थी। जिसके चलते महिला को समस्या बनी हुई थी। इसके बाद इलाज मे आंतो के हिस्से से आंतो को काटकर नई पेशाब नली बनाई गई, जिसका वॉल्यूम 200 से 300 एमएल था, जटिल ऑपरेशन पूरी तरह सफल रहा एवम अब महिला सामान्य जीवन यापन कर रही है। डा. राकेश शर्मा ने बताया कि इस तरह की समस्या आने पर तुरंत प्रभाव से विशेषज्ञ चिकित्सकों से संपर्क करना चाहिए, ताकि समय रहते बेहतर इलाज किया जा सके। मरीज के परिजनों ने सफल ऑपरेशन पूरे अस्पताल स्टाफ एवम चिकित्सको को धन्यवाद ज्ञापित किया।