Home Bollywood एक्शन, इमोशन और जबर्दस्त एंटरटेनमेंट का धमाका

एक्शन, इमोशन और जबर्दस्त एंटरटेनमेंट का धमाका

28 views
0
Google search engine

वरुण धवन की ‘बेबी जॉन’ का वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर, 27 जुलाई रात 8 बजे, सिर्फ ज़ी सिनेमा पर

 

मुंबई, दिव्यराष्ट्र/ तैयार हो जाइए एक ब्लॉकबस्टर मसाला एंटरटेनर के लिए, क्योंकि वरुण धवन ला रहे हैं स्वैग, कॉमेडी और नॉन-स्टॉप एक्शन से भरपूर ‘बेबी जॉन’, जिसका वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर हो रहा है इस रविवार, 27 जुलाई को रात 8 बजे, सिर्फ ज़ी सिनेमा पर।

कलीस के निर्देशन में बनी और जियो स्टूडियोज़, एटली, ए फॉर एप्पल स्टूडियोज़ और सिने 1 प्रोडक्शन द्वारा प्रस्तुत यह फिल्म एक दमदार एक्शन थ्रिलर है, जो आपके घर ला रही है जोरदार ड्रामा, इमोशन और एंटरटेनमेंट। बाप-बेटी की दिल छू लेने वाली बॉन्डिंग हो या जबर्दस्त एक्शन सीक्वेंस, हँसी के पल हों या इमोशनल मोड़, ‘बेबी जॉन’ हर फ्रेम में समेटे है कुछ खास।

मुख्य भूमिका में वरुण धवन के साथ हैं नेशनल अवॉर्ड विजेता कीर्ति सुरेश और हर किरदार में जान डालने वालीं वामिका गब्बी, जो फिल्म में गहराई और जज़्बात लाने का काम करती हैं। वहीं, जैकी श्रॉफ निभा रहे हैं एक दमदार विलेन का किरदार, जो हर सीन में भरते हैं टेंशन और ट्विस्ट। फिल्म की एनर्जी को और बढ़ाता है दिलजीत दोसांझ का धमाकेदार चार्टबस्टर ‘नैन मटक्का’, जो पहले से ही बना है सबका फेवरेट।

शानदार स्टारकास्ट, स्टाइलिश एक्शन, इमोशनल टच और मसालेदार मनोरंजन के साथ, ‘बेबी जॉन’ परफेक्ट फुल फैमिली फिल्म है, दिल से भी और एक्शन से भी।

वरुण धवन कहते हैं, “मुझे हमेशा ऐसे किरदार पसंद रहे हैं, जो खुशमिजाज़ और मास अपील वाले हों। ‘बेबी जॉन’ ने मुझे ऐसा ही किरदार निभाने का मौका दिया। साथ ही मुझे एक इंटेंस किरदार को भी एक्सप्लोर करने का चैलेंज मिला। मुझे खुशी है कि यह फिल्म अब ज़ी सिनेमा के जरिए पूरे देश तक पहुँच रही है। यकीन मानिए, इसमें मेरा दिल लगा है।“

कीर्ति सुरेश ने कहा, “मेरे लिए परिवार सबसे बड़ी चीज़ है और यह फिल्म उस भावना को बखूबी दिखाती है। उम्मीद है कि यह कहानी आपके दिल तक पहुँचेगी। ज़रूर देखिए ‘बेबी जॉन’ का प्रीमियर ज़ी सिनेमा पर।”

वामिका गब्बी ने कहा, “बेबी जॉन मेरे लिए एक बड़ा लर्निंग एक्सपीरियंस रहा, क्योंकि यह फिल्म बहुत तेज़, गंभीर और डिमांडिंग थी। लेकिन, हमने पूरी टीम के साथ मिलकर दिल से काम किया और मुझे खुशी है कि अब दर्शक इसे ज़ी सिनेमा पर देख पाएँगे।”

यह कहानी एक पूर्व पुलिसवाले के जीवन पर आधारित है, जो अपनी बेटी को एक खतरनाक अतीत से बचाकर शांति से जी रहा है। लेकिन, जब पुराना दुश्मन लौटता है, तो उसे फिर से हथियार उठाना पड़ता है। देखना यह है कि क्या वह अपने बीते कल का हिसाब चुका पाएगा? क्या वह अपनी बेटी को महफूज़ रख पाएगा?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here