Home बिजनेस जयपुर में नई लैब के शुभारंभ के साथ टाटा 1एमजी (Tata 1mg)...

जयपुर में नई लैब के शुभारंभ के साथ टाटा 1एमजी (Tata 1mg) लैब्स ने अपनी डायग्नोस्टिक्स सेवाओं का विस्तार किया

302 views
0
Google search engine

जयपुर, दिव्यराष्ट्र/ देश के प्रमुख डिजिटल हेल्थकेयर प्लेटफ़ॉर्म, टाटा 1एमजी (Tata 1mg) ने आज बड़े उत्साह के साथ जयपुर में अत्याधुनिक सुविधाओं वाली अपनी नई डायग्नोस्टिक्स लैब के उद्घाटन की घोषणा की। टाटा 1एमजी (Tata 1mg) ने जयपुर में विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराने और मरीजों को जल्द-से-जल्द जाँच रिपोर्ट प्रदान करने के अपने मिशन की दिशा में कदम बढ़ाते हुए इसका शुभारंभ किया है, जो जे.आर. प्लाजा, लालकोठी में स्थित है।

इस नई लैब से जयपुर में लोगों को डायग्नोस्टिक्स से जुड़ी बेहतरीन सेवाएं मिलेंगी, साथ ही मरीजों को कई तरह के टेस्ट के परिणाम उसी दिन मिल जाएंगेI इस लैब में विभिन्न प्रकार के परीक्षणों के तुरंत और सटीक परिणाम सुनिश्चित करने के लिए नवीनतम तकनीक का उपयोग किया जाता है, जिनमें सामान्य श्रेणी के सभी पैथोलॉजी टेस्ट तथा प्रिवेन्टिव हेल्थ चेकअप से लेकर हर तरह के बुखार के लिए पैकेज शामिल हैं। इस लैब को जयपुर के निवासियों के लिए सेवा की गुणवत्ता और सुविधा को बेहतर बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जहाँ अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी की मदद से लैब रिपोर्ट जल्द-से-जल्द उपलब्ध कराई जाती है।

इस मौके पर टाटा 1एमजी (Tata 1mg) लैब्स के वाइस-प्रेसिडेंट, डॉ. प्रशांत नाग ने कहा, “जयपुर में अपनी नई डायग्नोस्टिक्स लैब का शुभारंभ करते हुए हमें बेहद खुशी हो रही है, जिससे यह बात जाहिर होती है कि हम पूरे भारत में बेमिसाल स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराने के अपने इरादे पर अटल हैं। इस नई लैब के शुभारंभ के साथ, हम डायग्नोस्टिक के बिल्कुल सटीक नतीजे और तेज गति से सेवा प्रदान करने में नई मिसाल कायम करना चाहते हैं, ताकि अव्वल दर्जे की स्वास्थ्य सेवाओं को समुदाय के लिए अधिक सुलभ बनाया जा सके। हमने उम्दा सुविधाओं के अपने मानकों को बरकरार रखते हुए जयपुर में स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी अलग-अलग तरह की ज़रूरतों को पूरा करने का लक्ष्य रखा है।”

टाटा 1एमजी (Tata 1mg) ने जयपुर में अपनी नई लैब का शुभारंभ किया है जो भारत के प्रमुख शहरों में मौजूद इसके डायग्नोस्टिक्स केंद्रों के नेटवर्क का हिस्सा बन गया है, जिनमें दिल्ली, गुरुग्राम, मुंबई, पुणे, बेंगलुरु, कोलकाता, हैदराबाद, चेन्नई, लखनऊ, अहमदाबाद, देहरादून और ओडिशा शामिल हैं। टाटा 1एमजी लैब्स को भरोसेमंद तरीके से और सही समय पर बिल्कुल सटीक रिपोर्ट उपलब्ध कराने के लिए जाना जाता है। जिन्हें अच्छी तरह से प्रशिक्षित और पूरी तरह से टीकाकरण करा चुके 800 से अधिक फ़्लेबोटोमिस्ट की एक बड़ी टीम का सहयोग प्राप्त है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here