जयपुर, दिव्यराष्ट्र/ देश के प्रमुख शिक्षाविद्व एवं दिव्य राष्ट्र समाचार मीडिया समूह के चेयरमैन डॉ. आनन्द पोद्दार ने केंद्रीय बजट की सराहना करते हुए कहा है कि एक करोड़ वेंचर फण्ड की घोषना से स्पेस टेक्नोलॉजी में रिसर्च व स्पेस सेक्टर में नये स्टार्टअप लगाने वालों को प्रोत्साहन मिलेगा। साथ ही पात्र स्टार्टअप की परिभाषा को बड़ाने से अप्रैल 2016 से 31 मार्च 2025तक के बने स्टार्टअप को टैक्स हॉलिडे में लाने का कदम भी स्वागत योग्य है।
डॉ.आनंद पोद्दार के अनुसार 1.48 लाख करोड़ शिक्षा व रोज़गार केलिए रखने से बेरोज़गारी में कमी आयेगी । उच्च शिक्षा के लिए लोन में 3% की सब्सिडी से एनरोलमेंट बड़ेगा व इंडस्ट्री के साथ वीमेन हॉस्टल की ईस्थापना व वीमेन स्पेसिफिक स्किल प्रोग्राम्स से वीमेन में दक्षता बड़ेगी।