Home एंटरटेनमेंट स्टाइल क्वीन उर्फी जावेद ने स्टार प्लस के शो डांस+ प्रो के...

स्टाइल क्वीन उर्फी जावेद ने स्टार प्लस के शो डांस+ प्रो के मंच पर राहुल शेट्टी को किया प्रपोज!

108 views
0
Google search engine

स्टाइल क्वीन उर्फी जावेद ने स्टार प्लस के शो डांस+ प्रो के मंच पर राहुल शेट्टी को किया प्रपोज!

स्टार प्लस अपने पॉपुलर रियलिटी शो डांस प्लस के सातवें सीज़न डांस + प्रो के साथ वापस आ गया है। रेमो डिसूजा और अन्य कप्तानों, शक्ति मोहन, पुनित पाठक और राहुल शेट्टी की मजेदार केमिस्ट्री के साथ, इस शो ने दर्शकों को अपने टेलीविजन स्क्रीन पर बांधे रखा है। इस शो में दर्शकों ने प्रतियोगियों की प्रतिभा और कौशल की विविधता देखी है।

वहीं इस हफ्ते शो में सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी आ रही हैं। इस दौरान उर्फी को शो में कुछ हटकर कॉस्ट्यूम ड्रामा में देखा जाएगा। हालांकि इसके साथ ही शो में और भी बहुत कुछ होने वाला है। दर्शक उर्फी को रेमो डिसूजा एंड बाकी कप्तानों के साथ कुछ मजेदार हंसी मजाक करते भी नजर आएंगी। इस बीच कलाकार ऐसे एक्ट पेश करेंगे जो उर्फी जावेद की अनूठी ड्रेसिंग स्टाइल से इंस्पायर हो। एक और बड़ी हाईलाइट शो में उर्फ़ी जावेद का कैप्टन राहुल शेट्टी को प्रपोज़ करना है। ऐसे में उर्फी जावेद के साथ रेमो डिसूज़ा और उनके कप्तानों की टोली को स्क्रीन्स पर देखना दर्शकों के लिए मज़ेदार होगा। यह वास्तव में मंच पर फैशन, मस्ती और डांस का परफेक्ट तड़का होने वाला है।

डांस+ प्रो शनिवार और रविवार को शाम 6 बजे स्टार प्लस पर प्रसारित होता है और डिज़्नी+ हॉटस्टार पर उपलब्ध होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here