जयपुर/ दिव्यराष्ट्र (पुरुषोत्तम शर्मा) : एपेक्स हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. सचिन झवर ने अपने जन्म दिवस के अवसर पर उनके द्वारा लिखी हुई पुस्तक “और भी शुभ दिन” (मेकिंग एवरी डे बैटर) का विमोचन समारोह के साथ किया। इस दौरान हॉस्पिटल के चेयरमैन डा. एस.बी. झवर के साथ ही मुख्य अतिथि के रूप मे दिग्विजय डाबरिया, शरद कांकरिया, के.के. बोहरा समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित हुए एवम पुस्तक विमोचन पर शुभकामनाएं दी। झवर ने बताया कि कोविड समय के दौरान जीवन में ऐसे अनुभवों से रूबरू होना पड़ा जिसने बहुत कुछ सिखाया, एवम इसी अनुभव को अपनी पहली पुस्तक “शुभ दिन” गत वर्ष लिखी थी।
इस पुस्तक को मिले रिस्पॉन्स के बाद उन्होंने इसके अगले एडिशन पर काम किया और जीवन से जुड़ी विभिन्न स्कारात्मक घटनाओं से प्रेरणा लेकर दूसरी पुस्तक “और भी शुभ दिन” लिखी। झवर ने कहा कि सकारात्मकता जीवन को सही दिशा में ले जा सकती है, इसी सोच के साथ इस पुस्तक में जीवन जीने की कला और सही समय पर सही निर्णय लेने की दिशा में लिखा गया है। उन्होंने बताया कि पुस्तक से आने वाला समस्त रेवेन्यू मेडिकल सेक्टर में चैरिटी की जाएगी, इससे नर्सेज एंड पैरामेडिकल कांफ्रेंस में डोनेट किया जायेगा। पुस्तक विमोचन कार्यक्रम के दौरान बधाई देने वालो का तांता लगा रहा।