
जानने के लिए देखें हंगामा ओटीटी की प्रयागराज की लव स्टोरी
जयपुर, दिव्यराष्ट्र*: भारत के प्रमुख डिजिटल एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म्स में से एक हंगामा ओटीटी ने 8 जनवरी 2026 को अपनी नई ओरिजिनल सीरीज प्रयागराज की लव स्टोरी लॉन्च की। प्रयागराज की आत्मीय गलियों, ऐतिहासिक घाटों और सदाबहार माहौल की पृष्ठभूमि पर बनी यह सीरीज रोमांटिक गेटवे की सोच को उलट देती है और उसे एक हाई स्टेक सर्वाइवल कहानी में बदल देती है। गौरव शर्मा, अंबिका वाणी, पवित्रा पुनिया और मनीष वाधवा जैसे दमदार कलाकारों से सजी यह सीरीज रोमांस और सस्पेंस का मेल है, जहां एक युवा कपल खुद को ऐसे शहर में घिरा हुआ पाता है जो अचानक बिल्कुल अनजान लगने लगता है।
कहानी के केंद्र में हैं अंशुल सिंह और सोनिया शुक्ला, जिनकी रोमांटिक यात्रा उस वक्त खतरनाक मोड़ ले लेती है, जब वे अनजाने में खुद को एक निर्दयी गैंग के जाल में फंसा हुआ पाते हैं, जो खुद को रक्षक बताता है। भरोसे से शुरू हुई यह कहानी जल्द ही धोखे में बदल जाती है। इसके बाद कपल को घने जंगलों, तंग गलियों और भीड़ भरे बाजारों से गुजरते हुए लगातार भागना पड़ता है, ताकि उन्हें पकड़ने पर आमादा लोगों से एक कदम आगे रह सकें। हर मोड़ पर खतरा और बढ़ता डर उनके रिश्ते को ऐसी कसौटी पर कस देता है, जहां गलती की कोई गुंजाइश नहीं रहती।
अपने किरदार पर बात करते हुए अंशुल सिंह का रोल निभा रहे गौरव शर्मा ने कहा, अंशुल एक संवेदनशील और समझदार लड़का है, लेकिन वह सोशल मीडिया से भी काफी प्रभावित है। जब हालात हाथ से निकलने लगते हैं, तो उसके इंस्टिंक्ट्स काम करने लगते हैं। मुझे सबसे ज्यादा मजा उस बदलाव को दिखाने में आया, जहां आराम धीरे धीरे संकट में बदलता है। प्रयागराज की असली लोकेशंस पर शूटिंग करने से हर सीन में ईमानदारी आई। आप उस अफरा तफरी को महसूस करते हैं और डर को भी।
सीरीज को लेकर सोनिया शुक्ला का किरदार निभा रहीं अंबिका वाणी ने कहा, यह मेरा पहला प्रोजेक्ट था और इससे बेहतर शुरुआत की उम्मीद मैं नहीं कर सकता था। सोनिया की शुरुआत प्यार में डूबी लड़की के तौर पर होती है और धीरे धीरे वह अपनी जान के लिए लड़ने वाली इंसान बन जाती है। यह बदलाव भावनात्मक तौर पर काफी तीव्र था। जो बात मेरे साथ रह गई, वह है उसकी मजबूती। सब कुछ छिन जाने के बाद भी वह खुद पर और प्यार पर भरोसा नहीं छोड़ती।
राजनी सिंह का किरदार निभा रहीं पवित्रा पुनिया ने कहा, राजनी एक जटिल किरदार है, जिसे किसी एक परिभाषा में नहीं बांधा जा सकता। वह परतदार है, अनप्रेडिक्टेबल है और भावनाओं से चलती है। प्रयागराज की लव स्टोरी ने मुझे एक कलाकार के तौर पर चुनौती दी, खासकर इसके रोमांस, थ्रिल और सर्वाइवल के मिश्रण की वजह से। हंगामा ओटीटी के साथ फिर से काम करना एक स्वाभाविक क्रिएटिव साझेदारी जैसा लगा।
वरिष्ठ अभिनेता मनीष वाधवा ने कहा, इस सीरीज को अलग बनाता है इसकी भावनात्मक सच्चाई। डर असली लगता है, रिश्ता जिया हुआ सा महसूस होता है और यहां कोई भी पूरी तरह सही या गलत नहीं है। यही नैतिक अस्पष्टता कहानी को वजन देती है।
डायरेक्टर और प्रोड्यूसर अरविंद बब्बल ने कहा, एक निर्देशक के तौर पर प्रयागराज की लव स्टोरी में मेरा फोकस ऐसी प्रेम कहानी दिखाने पर था, जो हकीकत से भागती नहीं है। मैं चाहता था कि दर्शक उन दो लोगों के तनाव, डर और भावनाओं को महसूस करें, जिनकी रोमांटिक जर्नी अचानक सर्वाइवल की लड़ाई में बदल जाती है। हर सीन को इस तरह डिजाइन किया गया है कि दर्शक कपल और उनके फैसलों से भावनात्मक रूप से जुड़े रहें। अंबिका वाणी और गौरव शर्मा ने अपने अभिनय में जो स्वाभाविक सच्चाई लाई, उसने कहानी को जमीन से जोड़े रखा और दर्शकों के लिए अनुभव को और भी इमर्सिव बना दिया।
सीरीज को लेकर अपने विचार साझा करते हुए हंगामा डिजिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर नीरज रॉय ने कहा, प्रयागराज की लव स्टोरी उस शहर से जुड़ी है, जहां से मैं आता हूं और जिसे मैं करीब से समझता हूं। यह रिश्तों को वैसे ही दिखाती है, जैसे वे अक्सर जिए जाते हैं, संस्कृति, परिस्थितियों और ऐसे फैसलों से बने हुए, जो हमेशा आसान नहीं होते। यह सीरीज एक ऐसी प्रेम कहानी को फॉलो करती है, जो असली दबावों और उनके नतीजों के बीच सामने आती है। यही वजह है कि यह आदर्शवादी होने के बजाय ईमानदार और रिलेटेबल लगती है। हमें उम्मीद है कि दर्शक इसकी सच्चाई से जुड़ेंगे और पर्दे पर अपनी जानी पहचानी भावनाओं और हकीकत को देख पाएंगे।
प्रयागराज की लव स्टोरी अब हंगामा ओटीटी और इसके पार्टनर प्लेटफॉर्म्स पर स्ट्रीम हो रही है, जिनमें टाटा प्ले बिंज, वाचो, बीएसएनएल, प्लेबॉक्सटीवी, रेलवायर ब्रॉडबैंड, एयरटेल एक्सट्रीम प्ले और डोर टीवी शामिल हैं।





