
मुंबई, दिव्यराष्ट्र:/ अपनी निरंतर कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर ) पहलों के तहत, वैश्विक शिक्षा सेवाओं की अग्रणी संस्था ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल इंडिया ने क्रिसमस के अवसर पर एक योगदान अभियान का आयोजन किया। इस पहल का उद्देश्य स्नेहसदन के संरक्षण में रह रहे बेघर बच्चों की सहायता करना था। यह अभियान करुणा की भावना से प्रेरित था और बच्चों की पोषण, स्वच्छता एवं समग्र कल्याण संबंधी आवश्यकताओं को पूरा करने पर केंद्रित रहा, जो संगठन के मूल मूल्य ‘केयर’ के अनुरूप है।स्नेहसदन मुंबई स्थित एक गैर-लाभकारी संस्था है, जो बेघर और जोखिम में रह रहे बच्चों के साथ निकटता से कार्य करती है। यह संस्था बच्चों को सुरक्षित और स्नेहमय वातावरण में आश्रय, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएँ और भावनात्मक सहयोग प्रदान करती है। ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल इंडिया की टीमें विभिन्न स्थानों से रिमोट तरीके से कार्य करती हैं, इसके बावजूद कर्मचारियों ने वर्चुअली एकजुट होकर इस पहल में योगदान दिया। कर्मचारियों ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से आवश्यक सामग्री मंगवाई, जिसे मुंबई कार्यालय में एकत्र किया गया। इसके बाद एचआर टीम ने स्नेहसदन का दौरा किया, बच्चों के साथ समय बिताया और सामग्री को स्वयं वितरित किया। इस योगदान में गेहूं का आटा, चावल, चीनी, खाद्य तेल, तुअर दाल, मसूर दाल, चना, राजमा, नमक, चाय, टूथब्रश, टूथपेस्ट एवं अन्य आवश्यक टॉयलेटरीज़ शामिल थीं। इन वस्तुओं का चयन बच्चों के संतुलित पोषण, स्वच्छता और समग्र स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए किया गया। यह पहल संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्यों — शून्य भूख, अच्छा स्वास्थ्य एवं कल्याण और असमानताओं में कमी — के अनुरूप है।इस अवसर पर सुश्री पूजा वासवानी, एम्प्लॉयी एक्सपीरियंस पार्टनर, ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल इंडिया ने कहा,“ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल इंडिया में हमारा मानना है कि दयालुता के छोटे प्रयास भी बड़ा बदलाव ला सकते हैं। यह अभियान हमारे ‘केयर’ के मूल मूल्य को दर्शाता है।”बच्चों के साथ बिताया गया समय टीम के लिए अत्यंत भावनात्मक और संतोषजनक अनुभव रहा।





