
जयपुर, दिव्यराष्ट्र:/ भारत की अग्रणी इंटीग्रेटेड एनर्जी सॉल्यूशंस प्रदाता कंपनी अप्रावा एनर्जी को अपने उत्कृष्ट आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) एवं मशीन लर्निंग (एमएल) सॉल्यूशन के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है। इसे भारत में डाटा द्वारा संचालित, उपभोक्ताओं को केंद्र में रखने वाले और भविष्य के लिए तैयार एनर्जी सॉल्यूशंस को ध्यान में रखकर विकसित किया गया है। यह पुरस्कार रीवैम्प्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम (आरडीएसएस) के तहत विद्युत मंत्रालय द्वारा ‘पावर डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर में एआई एवं एमएल के प्रयोग’ पर आयोजित राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में प्रदान किया गया। इस दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस में भारत में बिजली वितरण कंपनियों में उपभोक्ताओं की संतुष्टि का स्तर बेहतर करने, इनोवेशन को बढ़ावा देने और परिचालन दक्षता बढ़ाने के लिए अत्याधुनिक उदाहरणों पर चर्चा हुई। माननीय केंद्रीय विद्युत और आवास एवं शहरी मामले मंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर ने अप्रावा एनर्जी की टीम को रनर-अप अवार्ड प्रदान किया।
अप्रावा एनर्जी के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव रंजन मिश्रा ने कहा, ‘ग्रिड. भारत में पावर डिस्ट्रीब्यूशन के भविष्य को नए सिरे से परिभाषित करने के अप्रावा के प्रयासों को दिखाता है। यह सिर्फ टेक्नोलॉजी अपग्रेड नहीं है, बल्कि पावर यूटिलिटी ऑपरेशंस में एआई और मशीन लर्निंग को गहराई से शामिल करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। इस पहल के माध्यम से हमारा मिशन ग्रिड की विश्वसनीयता, परिचालन दक्षता और ग्राहकों की संतुष्टि का स्तर बढ़ाना है। अपने सॉल्यूशन के लिए विद्युत मंत्रालय की तरफ से यह पुरस्कार एवं सम्मान मिलने की हमें खुशी है। इनोवेशन एवं सस्टेनेबिलिटी पर फोकस करते हुए अप्रावा देश में भरोसेमंद एवं किफायती एनर्जी सॉल्यूशंस देने के लिए प्रतिबद्ध है।’





