
– डीप लर्निंग और विजुअल आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के ट्रेंड्स पर हुई चर्चा
जोधपुर, 22 दिसंबर:/ जोधपुर इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (जीत कॉलेज) में ‘डीप लर्निंग एंड विजुअल आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस’ विषय पर दो दिवसीय इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस हाइब्रिड मोड पर आयोजित की गई। उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि एआईबीआई हायर एजुकेशन, सिडनी-मेलबर्न के टेक्नोलॉजी के डीन डॉ. राज संधू ने डीप लर्निंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के वैश्विक महत्व पर अपने विचार साझा किए। कॉन्फ्रेंस के सात सत्रों में 50 से अधिक रिसर्च पेपर प्रस्तुत किए गए।
नामीबिया यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के कंप्यूटर साइंस डिपार्टमेंट के प्रो. धर्म सिंह विशिष्ट अतिथि थे। उन्होंने एआई आधारित रिसर्च के सामाजिक और औद्योगिक अनुप्रयोगों की जानकारी दी। एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज, जोधपुर के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के पूर्व प्रोफेसर व एचओडी प्रो. (डॉ.) केआर चौधरी ने कॉन्फ्रेंस के उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता की। उन्होंने अपने व्यापक शैक्षणिक व रिसर्च अनुभव साझा किए और युवा शोधकर्ताओं को गुणवत्तापूर्ण व प्रभावी रिसर्च के लिए मार्गदर्शन दिया। टेक्नो इंटरनेशनल न्यू टाउन, कोलकाता के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग के प्रो. नीलांजन डे ने मुख्य भाषण के दौरान डीप लर्निंग और विजुअल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में उभरते हुए रिसर्च ट्रेंड्स से अवगत कराया।
कॉन्फ्रेंस में अन्य विशेषज्ञ वक्ताओं के तौर पर ग्लोबल नॉलेज रिसर्च फाउंडेशन— अहमदाबाद के डायरेक्टर डॉ. अमित जोशी, इंजीनियरिंग कॉलेज— बीकानेर के पूर्व प्रिंसिपल डॉ. मनोज कुड़ी, टेक्नो इंटरनेशनल न्यू टाउन— कोलकाता के प्रो. नीलांजन डे और इंजीनियरिंग कॉलेज— बीकानेर के कंप्यूटर एप्लीकेशन डिपार्टमेंट के डॉ. विशाल गौड़ भी शामिल हुए।
समापन समारोह के दौरान मेजबान जीत कॉलेज के निदेशक प्रो. अवनीश बोरा ने कॉन्फ्रेंस का सार प्रस्तुत करते हुए संस्थान की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि ऐसे अंतर्राष्ट्रीय मंच रिसर्च, इनोवेशन और वैश्विक शैक्षणिक सहयोग को नई दिशा प्रदान करते हैं। कम्प्यूटर साइंस एंड इजीनियरिंग (एआईएमएल) डिपार्टमेंट की एचओडी डॉ. प्रतिभा पेशवा स्वामी ने सभी अतिथियों, वक्ताओं और प्रतिभागियों का स्वागत किया। समापन पर इंजीनियरिंग कॉलेज— बीकानेर के कंप्यूटर एप्लीकेशन डिपार्टमेंट के डॉ. विशाल गौड़ द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।





