
दिव्यराष्ट्र, जयपुर: अबैकस म्यूचुअल फंड ने अपना पहला इक्विटी एनएफओ ‘अबैकस फ्लेक्सी कैप फंड’ लॉन्च किया है। यह एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है, जो लार्ज, मिड और स्मॉल-कैप कंपनियों में निवेश करेगी। एनएफओ 8 दिसंबर से शुरू होकर 22 दिसंबर 2025 को बंद होगा। अबैकस फ्लेक्सी कैप फंड का उद्देश्य निवेशकों को लंबी अवधि में पूंजी वृद्धि प्रदान करना है। इस योजना में 65 प्रतिशत से अधिक निवेश इक्विटी और इक्विटी-संबंधित साधनों में, 35 प्रतिशत तक डेट और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में, तथा 10 प्रतिशत तक रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट्स और इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट्स में किया जाएगा। इस योजना का बेंचमार्क बीएसई 500 इंडेक्स (टी.आर.आई) इंडेक्स होगा।
श्री वैभव चुग, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, अबैकस इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स प्राइवेट लिमिटेड ने कहा, “2025 के अधिकांश समय बाजार स्थिर रहे, लेकिन अब भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूत जीडीपी वृद्धि, कम महंगाई, बड़े विदेशी मुद्रा भंडार और अनुकूल नीतिगत रुख के चलते सकारात्मक संकेत दिखा रही है। मजबूत मानसून, बेहतर कॉर्पोरेट कमाई, और घरेलू व संभावित विदेशी निवेश प्रवाह फ्लेक्सी कैप निवेश के पक्ष में हैं। ऐसे में यह रणनीति सही समय पर निवेश का अवसर प्रदान करती है।”
फंड का प्रबंधन अबैकस एएमसी के हेड ऑफ इन्वेस्टमेंट्स एंड रिसर्च, श्री संजय दोशी द्वारा किया जाएगा। यह फंड रेगुलर और डायरेक्ट दोनों विकल्पों में उपलब्ध होगा। न्यूनतम निवेश राशि 500 रूपए होगी और इसके बाद निवेश 1 रूपए के मल्टीपल में किया जा सकेगा।

