
* गूगल का जियो यूजर्स को तोहफा, 35,100 रूपय की कीमत का गूगल ए आई प्रो फ्री
*
मुंबई, दिव्यराष्ट्र/रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड ( आरआई एल) और गूगल ने आज एक बड़ी रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की है। जिसके तहत दोनों कंपनियाँ मिलकर भारत में आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस (एआई) के उपयोग को तेज़ी से बढ़ाएँगी। इस साझेदारी की सबसे बड़ी खासियत है, जियो यूजर्स को 18 महीनों के लिए गूगल एआई प्रो प्लान का मुफ़्त एक्सेस। इस ऑफर की कीमत करीब ₹35,100 प्रति यूज़र है। यूज़र्स को गूगल जैमिनी 2.5 प्रो, लेटेस्ट नैनो बनाना और वियो 3.1 मॉडल के साथ शानदार इमेज और वीडियो बनाने की एक्सपेंडिड लिमिट मिलेगी। पढ़ाई और रिसर्च के लिए नोटबुक एल एम का बढ़ा हुआ एक्सेस, 2 टीबी क्लाउड स्टोरेज जैसी प्रीमियम सेवाएँ भी ऑफर में शामिल हैं।
शुरुआत में इस सुविधा को18 से 25 वर्ष के जियो यूज़र्स के लिए खोला जाएगा, बाद में सभी जियो यूजर्स को इसका एक्सेस मिलेगा। यह एआई सुविधा कंपनी सिर्फ उन जियो ग्राहकों को मुहैया कराएगी जिनके पास 5जी अनलिमिटेड प्लान्स होंगे। रिलायंस की सहायक कंपनी रिलायंस इंटेलिजेंस लिमिटेड और गूगल मिलकर जियो ग्राहकों के लिए यह खास एआई सुविधा लेकर आए हैं। इसका उद्देश्य, हर भारतीय उपभोक्ता, संस्था और डेवलपर को एआई से जोड़ना है।
साझेदारी रिलायंस के “एआई फॉर आल विज़न के अनुरूप है, इसपर रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश डी. अंबानी ने कहा, “हमारा उद्देश्य है कि 1.45 अरब भारतीयों तक एआई सेवाएं पहुँचें। गूगल जैसे दीर्घकालिक साझेदारों के साथ मिलकर हम भारत को एआई सक्षम नहीं बल्कि एआई समर्थ बनाना चाहते हैं। जहाँ हर नागरिक और संस्था एआई का उपयोग कर आगे बढ़ सके।”
गूगल और अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा, “रिलायंस हमारे लिए भारत के डिजिटल भविष्य को साकार करने में एक अहम साझेदार रहा है। अब हम इस सहयोग को एआई के युग में ले जा रहे हैं। यह पहल गूगल के अत्याधुनिक एआई टूल्स को भारत के उपभोक्ताओं, व्यवसायों और डेवलपर्स तक पहुँचाएगी।”
दुनिया में भारतए एआई का हब बन सके, इसके लिए रिलायंस और गूगल भारत में उन्नत एआई हार्डवेयर, यानी टेस्टर प्रोसेसिंग यूनिट्स तक, कंपनियों की पहुँच बढ़ाएँगे। इससे भारतीय उद्योगों को बड़े और जटिल एआई मॉडल विकसित करने में मदद मिलेगी। प्रेस विज्ञप्ति में रिलायंस इंटेलिजेंस को गूगल क्लाउड का रणनीतिक साझेदार बताया गया है। जो भारतीय व्यवसायों में जैमिनी एंटरप्राइज के उपयोग को बढ़ावा देगा। यह एक आधुनिक एआई प्लेटफ़ॉर्म है जो कर्मचारियों को विभिन्न कार्यों में ए आई एजेंट्स बनाने और उपयोग करने की सुविधा देता है।





