
दिव्यराष्ट्र, हैदराबाद: बफ़ेलो वाइल्ड विंग्स, विंग ज़ोन, ब्लेज़ कबाब्स, टॉर्टिला और इसकी सहायक कंपनी टेकसॉफ्ट सिस्टम्स इंक. जैसे अग्रणी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय ब्रांड संचालित करने वाली दक्षिण भारत में तेजी से बढ़ती मल्टी-फॉर्मेट फूड सर्विस कंपनी स्पाइस लाउंज फूड वर्क्स लिमिटेड (बीएसई: 539895) के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर ने राइटफेस्ट हॉस्पिटैलिटी एलएलपी की 100% हिस्सेदारी के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है। है। कंपनी के 75 वर्षों से अधिक के संयुक्त हॉस्पिटैलिटी अनुभव और 500 से अधिक सदस्यों की टीम के साथ काम करने वाली यही कंपनी का यह अधिग्रहण भारत के तेजी से विकसित होते कैज़ुअल डाइनिंग, क्विक सर्विस और टेक-इनेबल्ड फूड एक्सपीरियंस सेक्टर में एक रणनीतिक विस्तार का प्रतीक है।
इस विकास पर टिप्पणी करते हुए श्री मोहन बाबू कर्जेला, चेयरपर्सन एवं निदेशक, स्पाइस लाउंज फूड वर्क्स लिमिटेड ने कहा, “राइटफेस्ट हॉस्पिटैलिटी एलएलपी का अधिग्रहण हमारी उस यात्रा में एक ऐतिहासिक पड़ाव है जिसमें हम एक मल्टी-फॉर्मेट, एक्सपीरियंस-लेड फूड और हॉस्पिटैलिटी कंपनी का निर्माण कर रहे हैं। राइटफेस्ट ने लगातार क्रिएटिविटी और एक्सीलेंस का प्रदर्शन करते हुए ऐसे डेस्टिनेशन तैयार किए हैं जो केवल डाइनिंग से परे जाकर आज के अस्पिरेशनल भारतीय दर्शकों से गहराई से जुड़ते हैं।
यह कदम केवल एक एंटरटेनमेंट वेन्यू ऑपरेटर के अधिग्रहण से कहीं अधिक है, यह कंपनी की पाक-परंपरा से आगे बढ़ते हुए एक्सपीरियेंशियल लाइफस्टाइल इकोसिस्टम में विस्तार की दिशा में एक सूझ बूझ भरा कदम है। राइटफेस्ट के मजबूत ब्रांड, लाइव म्यूज़िक इवेंट्स और प्रीमियम वेन्यू एसेट्स का लाभ उठाते हुए, कंपनी मेट्रो शहरों और पर्यटन स्थलों पर मिलेनियल्स और पर्यटकों की बढ़ती मांग को पूरा का लक्ष्य रखती है।
इस रणनीतिक कदम के साथ, स्पाइस लाउंज फूड वर्क्स लिमिटेड खुद को केवल एक फूड सर्विस कंपनी नहीं, बल्कि एक संपूर्ण लाइफस्टाइल पावरहाउस के रूप में स्थापित कर रही है, जो डाइनिंग, नाइटलाइफ़ और एंटरटेनमेंट के क्षेत्र में क्यूरेटेड एक्सपीरियंस प्रदान करते हुए, तेज़ विकास और एसेट-लाइट रेवेन्यू अवसरों को अनलॉक करेगी।
बोर्ड ने श्री मोहन बाबू कर्जेला, चेयरमैन एवं निदेशक, को ब्लैकस्टोन मैनेजमेंट एलएलसी में मेजोरिटी स्टैक के संभावित अधिग्रहण के संबंध में कंपनी की ओर से विश्लेषण, मूल्यांकन और निर्णय लेने के लिए अधिकृत किया है। श्री कर्जेला को निवेश की शर्तों पर बातचीत करने और कानूनी, वित्तीय तथा रणनीतिक सलाहकारों के परामर्श से लेनदेन को अंतिम रूप देने का अधिकार दिया गया है।





