
पुणे, दिव्यराष्ट्र/सामाजिक संस्थान एसएल चव्हाण फाउंडेशन ने अपने सामाजिक सरोकार के कार्यों से संपूर्ण महाराष्ट्र में अपनी विशेष पहचान स्थापित की है। चव्हाण फाउंडेशन द्वारा महिलाओं के उत्थान हेतु अनेक सामाजिक कार्य किए जाते है।महिलाओं के लिए फ्री वर्कशॉप देकर महिलाओ को उद्योग स्थापित करने के लिए सहयोग किया जा रहा है बसंस्थान द्वारा देश के विभिन्न राज्यों में विविध प्रकार की ट्रेनिंग लेने के लिएसंस्थान की निदेशक डॉक्टर गिरिजा शिंदे स्वयं अलग अलग स्थानों पर जाकर नारी शक्ति को ट्रेनिंग देती है । उन्होंने अभी तक 150 प्रकार की ट्रेनिंग महिलाओं को देकर अनेक महिलाओं को स्वावलंबी बनाया है।चव्हाण फाउंडेशन द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों की वजह से इस संस्थान का सम्मान बड़ा है। फाउंडेशन का उद्देश महिलाओं उद्योग के क्षेत्र में स्थापित करने है कफाउंडेशन महिलाओं को लघुउद्योग के रूप में धूपबत्ती , रंगोली, जैम जेली सॉस आचार बनाने का प्रशिक्षण निःशुल्क प्रदान कर रहा है। चव्हाण फाउंडेशन मे डॉ. गिरीजा शिंदे के साथ इरा तावरे ,मीरा पवार ,संगमित्रा खेडेकर ,हनुमंतराव तावरे, संजय पवार, विकास खेडेकर ,हर्षवर्धन कदम ,राजवर्धन कदम, कुलदीप पवार, नेहा तावरे , नृसिंह राजे शिंदे, प्रतीक भगत, सामाजिक सरोकार के कार्य कर रहे है। चव्हाण फाउंडेशन समाज सेवी शंकराव चव्हाण के नाम से संचालित है। उन्होने महाराष्ट्र में अनेक स्कूल हॉस्टल संचालित किए है अब यही कार्य उनके परिवार जन कर रहे है। चव्हाण फाउंडेशन ने प्रति वर्ष दिवाली पर्व पर गरीबों को मिठाईवितरित कर उन्हें खुशी प्रदान की है। करोना काल मे फाउंडेशन ने 600 लोगों को फाउंडेशन की तरफ से हर रोज भोजन की व्यवस्था की साथ ही देवदासी बच्चों के लिए पढाई के लिए और उनके खाने पीने के लिए प्रबंध किया जाता है । इस पुनीत कार्य में यदि कोई भी नागरिक सहयोगी बन सकता वह डॉक्टर गिरीजा शिंदे के साथ संपर्क कर सहयोग प्रदान कर सकते है।उनका नंबर *9096460121*है।




