
जोधपुर, दिव्य राष्ट्र/ जीत यूनिवर्स के जोधपुर इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट (जेआईएचएम) तथा यहां के डिपार्टमेंट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज द्वारा संयुक्त रूप से वर्ल्ड फूड डे मनाया गया। इसके तहत शहर के कुछ संगठनों के जरूरतमंद बच्चों के लिए कैंपस में गीत—संगीत, नृत्य व खेल सहित कई मजेदार गतिविधियां आयोजित की गई। इनके माध्यम से बच्चों ने अपनी भावनाओं को व्यक्त किया, जिसके तरिए उनके चेहरों पर मुस्कान आई और यह उनके लिए यादगार अनुभव बन गया।
इस अवसर पर जीत यूनिवर्स के डायरेक्टर डॉ. अवनीश बोड़ा, जेआईएचएम के डायरेक्टर डॉ. सुभासिस माइती, फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट एंड कॉमर्स के डीन डॉ. शिवप्रसाद जोशी तथा फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के डीन डॉ. विनीत मेहता उपस्थित थे। डॉ. माइती ने वर्ल्ड फूड डे के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि बेहतर भोजन व बेहतर भविष्य के लिए हमें साथ मिलकर संवेदनशील तरीके से सभी के लिए किफायती व पौष्टिक भोजन की उपलब्धता सुनिश्चित करनी होगी।
कार्यक्रम के अंत में डॉ. शिवप्रसाद जोशी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने बताया कि श्री माधव सेवा समिति, अपना घर, अनुज शर्मा, श्री राम इंटरनेशनल जोधपुर बच्चों के सशक्तिकरण में अपना बहुमूल्य योगदान दे रहे हैं।