
(नवरात्र पर विशेष दिव्य राष्ट्र के लिए अविनाश शर्मा)
51 किलो सोने के आभूषण से
जयपुर. दिव्यराष्ट्र* /राजस्थान के जयपुर शहर के चाकसू में 51 किलोग्राम सोने मां पीतांबरा लोक स्वर्ण बगलामुखी शक्तिपीठ की स्थापना प्राण प्रतिष्ठा 19 अप्रैल 2017 में हुई
देश का एकमात्र मां पीतांबरा लोक स्वर्ण बगलामुखी धाम अक्षय जीवन सिटी कांदेड़ा मैं स्थित है .।
इस मंदिर में नेता, अभिनेता, राजनेता सहित सभी भक्तगण अपनी मनोकामना को लेकर माता के दरबार में दर्शन करने आते हैं
अभी हाल ही में फिल्म अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरी में मा पितांबरी बगलामुखी के आशीर्वाद लिया इससे पूर्व फिल्म अभिनेता संजय दत्त भी माता के दरबार में माथा टेकने पहुंचे
माता का आशीर्वाद भक्तों को मिलता है मां पीतांबरा लोक बगलामुखी शक्तिपीठ की प्राण प्रतिष्ठा वर्ष 2017 को 19 अप्रैल में की गई थी पीठाधीश्वर मां पीतांबरा लोक डॉ आशुतोष महाराज बगलामुखी ने बताया कि माता का मंदिर 51 किलोग्राम सोने से बनाया जा रहा है उस समय मंदिर को बनाने में 40 लाख रुपए का खर्चा हुआ था
माताजी के मांड में 250 ग्राम सोना लगा है उन्होंने बताया कि प्राचीन तंत्र शास्त्रों में 10 महाविद्याओं, काली, ताश ,सौदरासी ,भुवनेश्वरी, छिन्नमस्ता, तिरुपुर ,भैरवी, धूमावती, बगलामुखी, मातंगी कमल का उल्लेख मिलता है इन सब की साधना का अपना महत्व है
मां पीतांबरा लोक बगलामुखी 10 महाविद्याओं में आठवीं मां विद्या है उन्हें माता पीतांबरी भी कहते हैं डॉ आशुतोष महाराज बगलामुखी ने बताया कि संपूर्ण सृष्टि में जो भी तरंग है वह माता बगलामुखी की वजह से है यह भगवती पार्वती उसे स्वरूप में है यह स्वयं पीली आभा से युक्त है और उनकी पूजा में पीले रंग का विशेष प्रयोग होता है इनको स्तंभन शक्ति की देवी भी माना जाता है उन्होंने बताया की बगलामुखी का अर्थ बांग्ला शब्द संस्कृत भाषा के बंगा का अब ब्रिज है जिसका अर्थ होता है दुल्हन खुद जी का तंत्र के अनुसार बांग्ला नाम तीन अक्षरों से निर्मित है वह जिलेव अक्षर वा रु णी ग अक्षर सिद्धि द तथा ला अक्षर पृथ्वी को संबोधित करता है माता के अलौकिक सौंदर्य और स्तंभन शक्ति के कारण यह नाम प्राप्त है i. . नवरात्र महोत्सव आज से प्रारंभ*. ……
इस महोत्सव में भक्तगण मां पीतांबरा लोक बगलामुखी के दरबार में पवित्र अनुष्ठान का आनंद लेंगे और भक्ति के इस मां पर्व का हिस्सा बनेंगे धाम के पीठाधीश्वर डॉक्टर आशुतोष महाराज बगलामुखी ने बताया कि इस बार का नवरात्र महोत्सव पिछले वर्षों से अधिक भव्य और खास होगा कार्यक्रम में शामिल है विशेष अनुष्ठान, भव्य महाआरती, मधुर भजन संध्या और विशाल भंडारा यह महोत्सव में केवल धार्मिक अनुभव देगा बल्कि भक्तों के जीवन में सुख समृद्धि और शांति की भी प्राप्ति होगी ….
मां पीतांबरा लोक बगलामुखी की उपासना से श्रद्धालुओं को कई दिव्य लाभ प्राप्त होते हैं इसमें शत्रु बlधlओ का नाश, रोग मानसिक क्लेश से मुक्ति, कर्ज से छुटकारा और अटल आत्मविश्वास व समृद्धि की प्राप्ति भी शामिल है ,
धाम प्रशासन ने सभी भक्तों को आमंत्रण दिया है कि वह इस पावन अवसर पर धाम आकर मन के दर्शन करें ।