
नई दिल्ली, दिव्यराष्ट्र/, 2025: भारत में एल्कॉहलिक बेवरेज सेक्टर में जाने-माने नाम सोम डिस्टीलरीज़ एण्ड ब्रेवरीज़ लिमिटेड ने 30 जून 2025 को समापत होने वाली वित्तीय वर्ष 26 की पहली तिमाही के लिए अपने लेखापरीक्षित वित्तीय परिणामों की घोषणा की है, जो संचालन की दक्षता एवं वित्तीय विवेक के चलते कंपनी की सशक्त टॉप-लाईव विकास, मुनाफ़े में सुधार को दर्शाते हैं।
दीपक अरोड़ा, चीफ़ एक्ज़क्टिव ऑफिसर, सोम ग्रुप ऑफ कंपनीज़ ने कहा, ‘‘वित्तीय वर्ष 26 की पहली तिमाही के परिणाम हमारी संचालन दक्षता, अनुशासित कार्यान्वयन और प्रत्यास्थता की पुष्टि करते हैं। राजस्व और मार्जिन में सुधार मुश्किलों से निपटने और उत्कृष्ट मूल्य प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।’’ जे.के. अरोड़ा, सीएमडी, सोम ग्रुप ऑफ कंपनीज़ ने कहा, ‘‘हमें खुशी है कि हमने वित्तीय वर्ष 26 की पहली तिमाही में वित्तीय एवं संचालन की दृष्टि से अच्छी तरक्की की है। लगातार बढ़ता मुनाफ़ा और मजबूत परफोर्मेन्स हमारी दीर्घकालिक योजनाओं का प्रमाण है। सभी फाइनैंशियल आंकड़ों में लगातार प्रगति हमारी टीम के अनुशासन एवं हितधारकों को उत्कृष्ट अनुभव प्रदान करने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।’
वित्तीय वर्ष 26 की पहली तिमाही के लिए कुल आय रु 530.07 करोड़ रही, जो वित्तीय वर्ष 25 की चौथी तिमाही में रु 340.02 करोड़ थी। इस दृष्टि से कंपनी ने तिमाही दर तिमाही रु 190.05 करोड़ की बढ़ोतरी देखी है। वित्तीय वर्ष 25 की पहली तिमाही से तुलना करें तो उद्योग जगत की बाधाओं जैसे कर्नाटक जैसे मुख्य बाज़ारों में ज़्यादा एक्साइज़ ड्यूटी के बावजूद राजस्व में 3 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।