Home एंटरटेनमेंट आज़ादी के जज़्बे के साथ देखिए देशभक्ति वाली दमदार ब्लॉकबस्टर्स, सिर्फ अनमोल...

आज़ादी के जज़्बे के साथ देखिए देशभक्ति वाली दमदार ब्लॉकबस्टर्स, सिर्फ अनमोल सिनेमा, ज़ी ऐक्शन और अनमोल सिनेमा 2 पर

47 views
0
Google search engine

मुंबई, दिव्यराष्ट्र*: इस 15 अगस्त, जोश होगा सबसे ऊपर और गर्व की गूंज पहले से भी बुलंद, क्योंकि अनमोल सिनेमा, ज़ी ऐक्शन और अनमोल सिनेमा 2 पूरे दिन लेकर आ रहे हैं देशभक्ति से भरपूर, ऐक्शन से लबरेज़ सुपरहिट फ़िल्में। पुरानी सदाबहार कहानियों से लेकर नई पीढ़ी के जोशीले किस्से, जो दिल में देश का प्यार और जज़्बा जगा दें। ये ख़ास लाइन-अप आपके स्वतंत्रता दिवस के जश्न को और भी खास बना देगा। ये दिन है परिवार के साथ बैठकर अपने चहेते सितारों को उनके सबसे दमदार अंदाज़ में देखने का और पर्दे पर भारत की असली रूह महसूस करने का। जैसा सनी देओल ने कहा था – “हिंदुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है, और जिंदाबाद रहेगा!” बस वही जोश हम पूरे दिन आपके टीवी पर लेकर आ रहे हैं।

अनमोल सिनेमा पर ‘हिंदुस्तान मेरी जान’ मैराथन सुबह सूरज निकलने से लेकर रात तक आपके दिल में देशभक्ति की धड़कन तेज रखेगा। दिन की शुरुआत होगी जोश से भरी ‘कसम हिंदुस्तान की’ से, फिर महसूस कीजिए ‘अब तुम्हारे हवाले वतन साथियो’ का भावुक देशप्रेम। दोपहर में देखिए सदाबहार ब्लॉकबस्टर ‘गदर : एक प्रेम कथा’, जिसमें सनी की दहाड़ आपके रोंगटे खड़े कर देगी। इसके बाद आएगा सूर्या एस3 का हाई-वोल्टेज ऐक्शन। शाम होते ही स्क्रीन पर छा जाएगी देशभक्ति की कल्ट क्लासिक ‘तिरंगा’ – “अब गोली चलेगी दुश्मन के सीने पर” और रात का समापन होगा थ्रिल और एक्शन से भरपूर ‘अटैक’ के साथ।

ज़ी ऐक्शन पर ‘हिंदुस्तान की कसम’ स्पेशल में मिलेगा बिना रुके ऐक्शन और जोश। शुरुआत होगी ‘दुर्गा आईपीएस’ के दमदार जज़्बे से। ‘आर्मी’ आपको याद दिलाएगी हमारे सैनिकों की कुर्बानी और हिम्मत। जोशीले समापन के साथ आएगा ‘चक्र का रक्षक’ और ‘राउडी रक्षक’ का ताबड़तोड़ रोमांच। प्राइम टाइम में आएगी ‘द हीरो: लव स्टोरी ऑफ अ स्पाई’, जहां सनी फिर साबित करते हैं – “भारत के खिलाफ साज़िश रची तो अंजाम बुरा होगा!”।

अनमोल सिनेमा 2 पर होगा गर्व का डबल धमाका, दो बड़े चैनल प्रीमियर के साथ। शाम 7 बजे देखिए भारत के महानतम सैनिकों में से एक की प्रेरणादायक कहानी ‘सैम बहादुर’, जो साबित करती है कि “एक सैनिक सिर्फ दो चीज़ों के लिए लड़ता है – अपने देश के लिए, और अपने साथी सैनिक के लिए।” फिर रात 9:30 बजे देखिए साहस और संघर्ष की अमर गाथा ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ – “मैं अकेला ज़रूर हूं, लेकिन मेरा देश मेरे साथ है।”

इस स्वतंत्रता दिवस, चाहे आप इनमे से कोई भी ज़ी चैनल देखें, एक बात तय है – धमाकेदार मनोरंजन, गहरी देशभक्ति और ऐसे लम्हे जिन्हें देखकर दिल से बस यही आवाज़ आए – “हिंदुस्तान जिंदाबाद!”

तो 15 अगस्त को परिवार के साथ बैठिए, गर्व से भर जाइए और अनमोल सिनेमा, ज़ी ऐक्शन और अनमोल सिनेमा 2 के साथ मनाइए आज़ादी का यादगार जश्न।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here