Home Fashion वॉर्नर ब्रदर्स डिस्कवरी ग्लोबल कंज्यूमर प्रोडक्ट्स – कैरेटलेन की साझेदारी

वॉर्नर ब्रदर्स डिस्कवरी ग्लोबल कंज्यूमर प्रोडक्ट्स – कैरेटलेन की साझेदारी

58 views
0
Google search engine

कैरेटलेन की फाईन ज्वेलरी कलेक्शन पहली बार भारत में लॉन्च

मुंबई, दिव्यराष्ट्र*/: टाटा का एक उत्पाद, भारत का अग्रणी ओम्नी-चैनल ज्वेलर, कैरेटलेन ने वॉर्नर ब्रदर्स डिस्कवरी ग्लोबल कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के साथ साझेदारी में, ‘एफ.आर.आई.ई.एन.डी. एस.’ से प्रेरित सोने और हीरे के बेहतरीन ज्वेलरी कलेक्शन के ऑफिशियल लॉन्च की घोषणा की है। एक्सक्लूसिव एफ.आर.आई.ई.एन.डी. एस. एक्स कैरेटलेन कलेक्शन ने प्रतिष्ठित सिटकॉम के आकर्षण और पुरानी यादों को सोने और हीरों की दुनिया में लाया है। भारत में ठीक फ्रेंडशिप डे के समय पर प्रस्तुत किया गया यह कलेक्शन ग्राहकों के लिए एक अनूठी सौगात साबित होगा।

‘एफ.आर.आई.ई.एन.डी. एस.’ ने दुनिया भर में अपनी जबरदस्त फैन-फॉलोइंग बनाई है, आज कई पीढ़ियां इसे अपनी ज़िन्दगी का हिस्सा मानती हैं। पॉप संस्कृति और दोस्ती पर समान रूप से इसने एक अमिट छाप छोड़ी है। यह कलेक्शन 90 और 2000 के दशक के उन बच्चों के बीच इस शो के प्रति चाहत को फिर से जगाता है, जो चैंडलर के व्यंग्य को दोहराते और फीबी के गानों पर गाते हुए बड़े हुए हैं। 9 कैरेट और 14 कैरेट सोने, इनेमल और हीरों से तैयार किए गए इस कलेक्शन में 30 से ज़्यादा डिज़ाइन हैं, जो सिटकॉम के प्रतिष्ठित एलिमेंट्स से प्रेरित डिज़ाइनों के साथ पुरानी यादों की लहर जगाते हैं – जैसे कि लॉबस्टर, काउच, स्मेली कैट, पीली डोरफ्रेम, जोई का पिज़्ज़ा।

सौमेन भौमिक, मैनेजिंग डायरेक्टर, कैरेटलेन ने कहा,”कैरेटलेन में हमारा हमेशा से मानना रहा है कि आभूषण ऐसा हो जो आपकी कहानी बयां करें, और एफ.आर.आई.ई.एन.डी. एस. शो तो एक पूरी पीढ़ी के लिए, उनकी कहानी का एक हिस्सा है। हम वॉर्नर ब्रदर्स डिस्कवरी ग्लोबल कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के साथ फिर से सहयोग करके और यह प्रतिष्ठित बनाकर बेहद खुश हैं। आईपी सहयोगों की इस श्रृंखला के साथ, हमें अपने मौजूदा हैरी पॉटर और द पावरपफ गर्ल्स कलेक्शन में इसे शामिल करते हुए बहुत गर्व महसूस हो रहा है। हमारे ब्रांड के आदर्श वाक्य “खुल के करो एक्सप्रेस” के अनुरूप, यह कलेक्शन ग्राहकों को पुरानी यादों के सुहाने सफर पर ले जाएगा, साथ ही उस दोस्ती का जश्न मनाएगा, जो जीवन को और भी अनमोल और यादगार बनाती हैं।”

लॉन्च के अवसर पर, कैरेटलेन ब्रांड की ओर से एक मॉल एक्टिवेशन का आयोजन किया जा रहा है। ग्राहकों को इस लोकप्रिय सिटकॉम की दुनिया का अद्भुत अनुभव कराने के लिए इसे डिज़ाइन किया गया है। इस आकर्षक कार्यक्रम में एफ.आर.आई.ई.एन.डी. एस. के बारे में कई रोचक तथ्य प्रस्तुत किए जाएँगे, जिससे एक हल्का-फुल्का, पुरानी यादों से भरा और हास्यपूर्ण माहौल बनेगा। यहां आने वालों को मुफ़्त स्टिकर और विशेष आमंत्रण मिलेंगे। अपने एफ.आर.आई.ई.एन.डी. एस. से प्रेरित पलों को हमेशा अपने साथ रखना चाहते हैं तो यहां एक मज़ेदार फ़ोटोबूथ भी है, साथ ही सोशल मीडिया पर री-पोस्ट करने के लिए मुफ़्त पोलरॉइड भी उपलब्ध है। ग्राहकों का उत्साह बढ़ाने और ब्रांड के प्रति उनके प्यार को और भी मज़बूत करने के पूरे इंतज़ाम यहां किए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here