Home एजुकेशन रवेन्सबॉर्न यूनिवर्सिटी लंदन ने सितंबर 2025 सत्र के लिए लॉन्च किए नए...

रवेन्सबॉर्न यूनिवर्सिटी लंदन ने सितंबर 2025 सत्र के लिए लॉन्च किए नए एमएससी प्रोग्राम

44 views
0
Google search engine

नई दिल्ली, दिव्यराष्ट्र/ रवेन्सबॉर्न यूनिवर्सिटी लंदन ने अपने शैक्षणिक साझेदार ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल इंडिया के सहयोग से सितंबर 2025 सत्र के लिए तीन नए और अत्यधिक मांग वाले एमएससी प्रोग्राम लॉन्च किए हैं। इनके लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। ये पाठ्यक्रम हैं — एमएससी इंजीनियरिंग मैनेजमेंट, एमएससी इंटरनेशनल फाइनेंस और एमएससी अकाउंटिंग एंड फाइनेंस। विश्वविद्यालय अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट स्तर पर कई लोकप्रिय कोर्स भी प्रदान करता है, जो छात्रों को भविष्य के लिए तैयार करने के उद्देश्य से तैयार किए गए हैं। समय-समय पर छात्रों की ज़रूरतों के अनुरूप कोर्स पोर्टफोलियो को अपडेट किया जाता है। हाल ही में, यूनिवर्सिटी ने अपने एक प्रमुख कोर्स ‘एमएससी डिजिटल मार्केटिंग’ का नाम बदलकर ‘एमएससी स्ट्रैटेजिक मार्केटिंग एंड एनालिटिक्स’ कर दिया है, ताकि डेटा-आधारित रणनीति की बदलती ज़रूरतों को बेहतर ढंग से दर्शाया जा सके।

प्रत्येक कोर्स को विशिष्ट क्षेत्र की आवश्यकताओं के अनुसार डिज़ाइन किया गया है। एमएससी इंजीनियरिंग मैनेजमेंट खासतौर पर उन इंजीनियरिंग प्रोफेशनल्स के लिए है जो नेतृत्व की भूमिका निभाना चाहते हैं और इसके लिए उन्हें ऑपरेशंस, इनोवेशन मैनेजमेंट और प्रोजेक्ट कार्यान्वयन की गहराई से समझ दी जाती है। एमएससी इंटरनेशनल फाइनेंस वैश्विक वित्तीय बाजारों, जोखिम प्रबंधन और अंतरराष्ट्रीय आर्थिक परिदृश्य को समझने की व्यापक तैयारी कराता है। वहीं एमएससी अकाउंटिंग एंड फाइनेंस छात्रों की तकनीकी और विश्लेषणात्मक क्षमताओं को मज़बूत करता है, जो उन्हें फाइनेंशियल सर्विसेज, कंसल्टिंग और कॉरपोरेट फाइनेंस जैसी भूमिकाओं के लिए तैयार करता है। ‘एमएससी स्ट्रैटेजिक मार्केटिंग एंड एनालिटिक्स’ कोर्स आधुनिक डिजिटल युग की ज़रूरतों के अनुरूप विश्लेषणात्मक टूल्स के साथ मुख्य मार्केटिंग सिद्धांतों को जोड़ता है।

इन मुख्य कोर्सों के अलावा, रवेन्सबॉर्न यूनिवर्सिटी ‘इवेंट्स मैनेजमेंट’ में भी एक नया मास्टर्स प्रोग्राम शुरू कर रही है। यह एक विशेष कोर्स है, जो उन छात्रों के लिए तैयार किया गया है जो कॉरपोरेट, मनोरंजन और सांस्कृतिक आयोजनों के ज़रिए असरदार अनुभव गढ़ने में रुचि रखते हैं। यह पाठ्यक्रम इवेंट डिज़ाइन, लॉजिस्टिक्स, स्पॉन्सरशिप और टेक्नोलॉजी इंटीग्रेशन जैसे अहम पहलुओं को शामिल करता है, जिससे यह सेवा क्षेत्र के सबसे तेज़ी से बढ़ते क्षेत्रों में करियर बनाने के इच्छुक छात्रों के लिए बेहतरीन विकल्प बन जाता है।

इन एक वर्षीय पोस्टग्रेजुएट प्रोग्रामों में प्रवेश के लिए आवेदकों के पास संबंधित क्षेत्र में स्नातक डिग्री या समकक्ष योग्यता होना आवश्यक है। रवेन्सबॉर्न यूनिवर्सिटी यूके में अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट दोनों स्तरों की पढ़ाई करने वाले अंतरराष्ट्रीय छात्रों को छात्रवृत्ति और वित्तीय सहायता भी प्रदान करती है।

रवेन्सबॉर्न एक इंडस्ट्री-फोकस्ड यूनिवर्सिटी है, जो लंदन के प्रसिद्ध O2 सेंटर के पास स्थित है। इस यूनिवर्सिटी के पास प्रेरक पूर्व छात्रों की कई सफल कहानियां हैं। क्रिएटिव ग्रेजुएट्स की सैलरी के मामले में यह यूनाइटेड किंगडम की नंबर वन स्पेशलिस्ट यूनिवर्सिटी है और इंग्लैंड के सभी उच्च शिक्षण संस्थानों में शीर्ष 10 में शामिल है (यह आंकड़ा डिपार्टमेंट फॉर एजुकेशन के लॉन्गिट्यूडिनल एजुकेशन आउटकम्स 2018 के अनुसार, स्नातक की डिग्री के पांच साल बाद की औसत सैलरी पर आधारित है)।

ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मोहित गंबीर ने कहा, “भारतीय छात्रों में वैश्विक स्तर की कौशल-आधारित शिक्षा की मांग लगातार बढ़ रही है। रवेन्सबॉर्न के ये नए एमएससी प्रोग्राम अकादमिक उत्कृष्टता और इंडस्ट्री की प्रासंगिक जरूरतों के बीच सेतु का कार्य करते हैं। डेटा-आधारित मार्केटिंग से लेकर इंटरनेशनल फाइनेंस तक, ये कोर्स छात्रों को विभिन्न क्षेत्रों में नेतृत्व और नवाचार के लिए तैयार करते हैं।”

रवेन्सबॉर्न यूनिवर्सिटी लंदन की स्थापना 1962 में हुई थी। यह एक प्रतिष्ठित डिजिटल मीडिया और डिज़ाइन यूनिवर्सिटी है, जो फैशन, टेलीविज़न और ब्रॉडकास्टिंग, आर्किटेक्चर, प्रोडक्ट डिज़ाइन, पर्यावरण डिज़ाइन, म्यूज़िक प्रोडक्शन और साउंड डिज़ाइन जैसे इंडस्ट्री-केंद्रित और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की विस्तृत श्रृंखला प्रदान करती है। यह यूनिवर्सिटी व्यावहारिक शिक्षा और रचनात्मक नवाचार पर विशेष बल देने के लिए जानी जाती है। इसके पूर्व छात्र दुनियाभर के क्रिएटिव और फैशन सेक्टर्स में प्रभावशाली भूमिकाएं निभा चुके हैं। लंदन के ग्रीनविच पेनिनसुला में रणनीतिक रूप से स्थित यह संस्थान छात्रों को अत्याधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर और अग्रणी मीडिया एवं टेक्नोलॉजी हब्स के करीब होने का लाभ भी प्रदान करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here