Home बिजनेस फास्ट एंड फैबुलस’ में रेमंड ने पेश किया स्टाइल

फास्ट एंड फैबुलस’ में रेमंड ने पेश किया स्टाइल

28 views
0
Google search engine

जहाँ गति और लक्जरी का शानदार संगम हुआ

मुंबई, दिव्यराष्ट्र*/: डोम एसवीपी में कल रात ‘फास्ट एंड फैबुलस’ ने एक ऐसी यादगार शाम का आयोजन किया, जहाँ स्पीड और स्टाइल एक साथ नज़र आए। इस ख़ास कार्यक्रम में भारत की 50 से भी ज़्यादा दुर्लभ सुपरकार्स की प्रदर्शनी लगाई गई, साथ ही एक हाई-एनर्जी फैशन शो और फैशन, मनोरंजन और ऑटोमोटिव जगत के कई मशहूर लोग भी शामिल हुए।

रेमंड ग्रुप के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर, गौतम सिंघानिया ने कहा,“’फास्ट एंड फैबुलस’ बेहतरीन डिज़ाइन और साहस का एक अद्भुत संगम है, जिसे रेमंड हमेशा से बढ़ावा देता आया है। यह इवेंट नए भारत और उसकी महत्वाकांक्षा को दर्शाता है, जो हमारी शाश्वत गुणवत्ता और स्टाइल के मूल्यों से मेल खाता है।”

अपनी शताब्दी वर्ष का जश्न मनाते हुए, रेमंड इस इवेंट का आधिकारिक स्टाइल पार्टनर बना। 100 साल पुरानी विरासत के साथ, रेमंड ने इस शाम को अपनी खास डिज़ाइन समझ से और भी खास बना दिया। शक्तिशाली इंजन और हाई फैशन का यह मिश्रण ‘फास्ट एंड फैबुलस’ के साथ लाइफस्टाइल इवेंट्स में एक नई मिसाल बन गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here