Home Bollywood वाईआरएफ ‘वॉर 2’ का ट्रेलर लॉन्च कर मनाएगा ऋतिक रोशन और एनटीआर...

वाईआरएफ ‘वॉर 2’ का ट्रेलर लॉन्च कर मनाएगा ऋतिक रोशन और एनटीआर के 25 साल का सिनेमाई सफर

39 views
0
Google search engine

मुंबई, दिव्यराष्ट्र/: ‘वॉर 2’ में 25 नंबर को दी गई है खास अहमियत! यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) की ब्लॉकबस्टर स्पाई यूनिवर्स की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘वॉर 2’ में एक ऐतिहासिक कास्टिंग कराई गई है, जिसमें ऋतिक रोशन और एनटीआर को एक साथ लाकर निर्माता आदित्य चोपड़ा ने दर्शकों के लिए एक ड्रीम प्रोजेक्ट पेश किया है। इस फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे हैं।

इस साल ऋतिक रोशन और एनटीआर, दोनों ही अपने फिल्मी करियर के 25 साल पूरे कर रहे हैं और वाईआरएफ इस खास मोमेंट को 25 जुलाई को ‘वॉर 2’ का ट्रेलर रिलीज़ करके सेलिब्रेट करने जा रहा है।

आज वाईआरएफ ने ट्रेलर लॉन्च की घोषणा करते हुए एक स्पेशल पोस्ट शेयर किया, जिसमें लिखा है: “2025 में, भारतीय सिनेमा के दो आइकॉन्स अपने शानदार करियर के 25 साल पूरे कर रहे हैं। इस एक बार मिलने वाले अवसर को सेलिब्रेट करने के लिए वाईआरएफ ने 25 जुलाई को ‘वॉर 2’ का ट्रेलर लॉन्च करने का फैसला लिया है। तो तैयार हो जाइए टाइटन्स के सबसे बड़े महाकाव्य टकराव के लिए। अपने कैलेंडर मार्क कर लीजिए।”

‘वॉर 2’ 14 अगस्त, 2025 को हिंदी, तेलुगु और तमिल भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। फिल्म में कियारा आडवाणी मुख्य अभिनेत्री की भूमिका में होंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here