Home एंटरटेनमेंट फिल्‍म ‘आज के शोले’ का गाना ‘तेरी मां का दामाद’ जयपुर...

फिल्‍म ‘आज के शोले’ का गाना ‘तेरी मां का दामाद’ जयपुर में लांच

40 views
0
Google search engine

जयपुर बॉय डॉ सक्षम बिजलानी हैं फिल्‍म के मुख्‍य हीरो

जयपुर, दिव्यराष्ट्र/
जाने- माने प्रोड्यूसर डायरेक्‍टर एजाज अहमद ने जयपुर में अपनी आने वाली हिंदी फीचर फिल्म ‘आज के शोले’ की घोषणा की । इस फिल्‍म में जयपुर बॉय डॉ सक्षम बिजलानी मेन लीड एक्टर के तौर पर प्रस्तुत किए जा रहे हैं। फिल्‍म के निर्देशक एजाज अहमद ने बताया कि यह फिल्म 1975 में बनी ब्‍लॉकबस्‍टर ‘शोले’ की आगे की कहानी है। इसमें जय की नेक्‍स्‍ट जेनरेशन का किरदार सक्षम और वीरू का किरदार फैयाज अली निभाने वाले हैं। यह एक एक्शन कॉमेडी फिल्‍म होगी। इस साल दिसंबर तक इस फिल्‍म को पूरा कर लिया जाएगा। इसका प्रीमियर जयपुर के ऐतिहासिक राजमंदिर सिनेमा में करने की योजना है। फैयाज अली ने बताया कि उन्होंने किशोर नमित कपूर के इंस्टीट्यूट से एक्टिंग सीखी है और अब आज के शोले से पर्दे पर एंट्री कर रहे हैं। यह फिल्‍म उनके करियर की दिशा तय करेगी।

गाना ‘तेरी मां का दामाद’ की लांचिंग-
जयपुर में फिल्‍म आज के शोले की घोषणा के साथ इस फिल्‍म के लिए तैयार गाना ‘तेरी मां का दामाद’ की लांचिंग की गई। इस गाने को नकाश अजीज ने गाया है। नकाश अजीज शाहरुख खान के लिए ‘फैन’ मूवी में जबरा फैन भी गा चुके हैं। इसके अगले दो गाने राजस्‍थान में शूट करने की योजना है। डायरेक्‍टर एजाज अहमद ने कहा कि यदि सरकार सहयोग करे तो फिल्‍म की शूटिंग भी राजस्‍थान में कर सकते हैं।

डॉ सक्षम बिजलानी के बारे में-
डॉ सक्षम बिजलानी ने हाल ही में जयपुर की निम्स मेडिकल यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस पूरी की है और इंटरर्नशिप जारी है। मेडिकल की पढ़ाई के बीच सक्षम अपने अंदर छुपे कलाकार के लिए भी समय निकालने का प्रयास करते हैं। मुंबई में एक एड की शूटिंग के मौके पर डायरेक्‍टर एजाज अहमद से मुलाकात हुई और आज के शोले में काम करने का ऑफर मिला। डॉ सक्षम की स्‍कूलिंग उदयपुर के डीपीएस में हुई। डॉ सक्षम के पिताजी राजीव बिजलानी और अनुपमा बिजलानी दोनों ही डिस्‍ट्रिक्‍ट जज हैं। डॉ सक्षम चिकित्सक के तौर पर समाज की सेवा करना और एक्टर के तौर पर देश के लोगों का मनोरंजन करना चाहते हैं। डॉ सक्षम का कहना है कि मेडिकल मेरा प्रोफेशन है और फिल्‍म मेरा पैशन। मेडिकल के माध्‍यम से भी मानव सेवा होती है और मंनोरंज के माध्‍यम से भी । सक्षम ने कहा कि वो कोशिश करेंगे कि दोनों को अपने करियर में जगह दे पाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here