Home बिजनेस क्रॉम्पटन ने एमियो फ्रेश न्‍यूट्री ब्‍लेंडर बाजार में पेश किया

क्रॉम्पटन ने एमियो फ्रेश न्‍यूट्री ब्‍लेंडर बाजार में पेश किया

28 views
0
Google search engine

दिव्यराष्ट्र मुंबई: आज की तेज़ रफ्तार ज़िंदगी में सेहतमंद खाना खा पाना किसी चुनौती से कम नहीं। इसी मुश्किल को आसान बनाने के लिए भारत के भरोसेमंद कंज़्यूमर ड्यूरेबल्स ब्रांड, क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज़्यूमर इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड ने एमियो फ्रेश न्यूट्री ब्लेंडरलॉन्च किया है। यह एक कॉम्पैक्ट,आधुनिक और शक्तिशाली उपकरण है,जिसे खास तौर पर उन लोगों के लिए तैयार किया गया है जो व्यस्त दिनचर्या में भी सेहत से समझौता नहीं करना चाहते। क्रॉम्पटन एमियो फ्रेश न्यूट्री ब्लेंडर अब भारत में सभी प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर 5,299 रूपए की कीमत पर उपलब्ध है।

 हेल्दी चॉइसेज़ मेड ईज़ीयानी ‘सेहतमंद विकल्प अब आसान’ की सोच के साथ पेश किया गया यह ब्लेंडर रोज़ाना के खाने में पोषण बढ़ाने में मदद करता है और हर आधुनिक रसोई में बख़ूबी फिट हो जाता है। क्रॉम्पटन एक ऐसा नाम है जिस पर भारत के लाखों उपभोक्ता भरोसा करते हैं। ब्रांड लगातार ऐसे नवाचार कर रहा है जो सेहतमंद जीवनशैली को और भी आसान बना सकें।

इस लॉन्च के बारे में क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड में स्मॉल डोमेस्टिक अप्लायंसेज के पीएल हेड श्री केतन चौधरी ने कहा,”आज के उपभोक्ता सिर्फ़ कोई उपकरण नहीं चाहते,बल्कि ऐसा समाधान चाहते हैं जो उनकी ज़िंदगी को बेहतर बनाए। एमियो फ्रेश न्यूट्री ब्लेंडर को हमने इसी सोच के साथ तैयार किया है – यह सिर्फ़ काम में ही नहीं,बल्कि अपने डिज़ाइन और खूबसूरती के ज़रिए भी रोज़मर्रा की ज़िंदगी में आसानी से जगह बना लेता है। चाहे सुबह की जल्दी हो या परिवार के लिए सेहतमंद खाना बनाने की कोशिश,यह उत्पाद हर स्थिति में साथ निभाता है। यह क्रॉम्पटन की उस दिशा में एक और कदम है,जहाँ हम हर भारतीय घर के लिए स्मार्ट और हेल्दी लाइफस्टाइल को बढ़ावा देना चाहते हैं।”

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here