Home एंटरटेनमेंट ‘स्पेशल ऑप्स 2’ देखिए 18 जुलाई से जियोहॉटस्‍टार पर

‘स्पेशल ऑप्स 2’ देखिए 18 जुलाई से जियोहॉटस्‍टार पर

62 views
0
Google search engine

दिव्यराष्ट्र, मुंबई: ‘स्पेशल ऑप्स’ का बहुप्रतीक्षित दूसरा सीज़न अब 18 जुलाई से जियोहॉटस्‍टार पर स्ट्रीम होगा। इंतज़ार थोड़ा और बढ़ा है, लेकिन इस बार दांव कहीं ज़्यादा ऊंचे हैं। कहानी पहले से ज़्यादा सस्पेंस और मोड़ों से भरी है। के. के. मेनन एक बार फिर रॉ अधिकारी हिम्मत सिंह के किरदार में वापसी कर रहे हैं — एक ऐसा अफसर जो जंग लड़ता है, लेकिन सीमाओं पर नहीं, बल्कि डिजिटल दुनिया की छाया में। उनकी अगुवाई में स्पेशल टीम इस बार उस दुश्मन का सामना करेगी जो दिखाई नहीं देता, लेकिन हर जगह मौजूद है।

‘स्पेशल ऑप्स 2’ की कहानी आज के अनिश्चित वैश्विक माहौल में बुनी गई है। अब लड़ाई सिर्फ बंदूक़ों या बॉर्डर पर नहीं होती — ये क्लाउड में लड़ी जा रही है, और दुश्मन हमारे आस-पास की आम ज़िंदगी में ही छिपा है। जब संगठित साइबर हमले देश की नींव हिलाने लगते हैं, तब हिम्मत सिंह और उनकी टीम एक ऐसी जंग में उतरती है जो बिना चेतावनी, बिना धुएं और बिना किसी सुराग के लड़ी जाती है — लेकिन इसका असर पूरे देश को झकझोर देता है।

निर्देशक शिवम नायर के निर्देशन में बनी इस सीरीज़ में प्रकाश राज, विनय पाठक, ताहिर राज भसीन, करण टैकर, सैयामी खेर, मुज़म्मिल इब्राहिम, गौतमी कपूर, परमीत सेठी और काली प्रसाद मुखर्जी जैसे मंझे हुए कलाकार शामिल हैं, जो अपने-अपने किरदारों के ज़रिए कहानी को और ज़्यादा प्रभावशाली बनाते हैं।

के. के. मेनन ने अपने किरदार के बारे में कहा, “हिम्मत सिंह कोई सुपरहीरो नहीं है, वह लाइमलाइट में नहीं रहता, बल्कि खामोशी से अपना फर्ज निभाता है। इस बार की लड़ाई चुपचाप है, लेकिन कहीं ज़्यादा खतरनाक भी। हर फैसला भारी पड़ सकता है। एक कलाकार के तौर पर ऐसा किरदार बहुत कम मिलता है, जो अंदर तक असर छोड़ता है। हमने इस सीज़न में जो मेहनत और भावना डाली है, उम्मीद है दर्शक उसे महसूस करेंगे।”

जंग ख़ामोश है, ख़तरा असली है और वक़्त तेज़ी से बीत रहा है। ‘स्पेशल ऑप्स 2’ देखिए 18 जुलाई से, सिर्फ जियोहॉटस्‍टार पर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here