
मुंबई, दिव्यराष्ट्र/: भारत के प्रमुख ज्वेलरी ब्रांडों में से एक किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी ने बोरीवली स्थित स्काय सिटी मॉल, में अपने 82वें एक्सक्लूसिव शोरूम के भव्य उद्घाटन की घोषणा की है। यह मील का पत्थर भारत भर में लक्ज़री डायमंड और गोल्ड ज्वेलरी को और अधिक सुलभ बनाने की किसना की प्रतिबद्धता को और मजबूत करता है और इसके विज़न ‘हर घर किसना’ को आगे बढ़ाता है।
इस उद्घाटन समारोह में बोरीवली विधानसभा के विधायक संजय उपाध्याय, हरी कृष्णा ग्रुप के संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक घनश्याम ढोलकिया, और फ्रेंचाइज़ी मालिक रतन दुलानी व सुनील धर्मानी सहित अन्य गणमान्य अतिथी उपस्थित थे। इस ऐतिहासिक अवसर पर किसना डायमंड ज्वेलरी की मेकिंग चार्ज पर फ्लैट 50% छूट और गोल्ड ज्वेलरी की मेकिंग चार्ज पर 20% छूट की घोषणा की|
इस अवसर पर हरी कृष्णा ग्रुप के संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक श्री घनश्याम ढोलकिया ने कहा, “हमारे 82वें एक्सक्लूसिव शोरूम के उद्घाटन के साथ, हम केवल एक संख्या को नहीं, बल्कि भारतीय परिवारों के सपनों और आकांक्षाओं से किसना के जुड़ाव को और गहरा कर रहे हैं।
ओबेरॉय रियल्टी लिमिटेड के सीईओ –( मॉल्स) समीप पाठक ने कहा, “हम स्काय सिटी मॉल परिवार में किसना का स्वागत करते हुए बेहद खुश हैं। अपनी बेहतरीन कारीगरी, डिज़ाइन समझ और भरोसेमंद विरासत के लिए प्रसिद्ध किसना हमारे प्रीमियम रिटेल वातावरण के दृष्टिकोण से पूरी तरह मेल खाता है। स्काय सिटी मॉल में हमारा उद्देश्य एक आकर्षक और विशिष्ट डेस्टिनेशन बनाना रहा है, और किसना के शामिल होने से हमारी पेशकश में और विविधता और मूल्य जुड़ते हैं।”
लॉन्च के उपलक्ष्य में किसना रक्तदान शिविर का आयोजन करेगा और लगभग 200 जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराएगा, जिससे उसके सामाजिक दायित्व की भावना भी स्पष्ट होती है।