Home बिजनेस बार्ट्रोनिक्स इंडिया लिमिटेड ने वित्त वर्ष 25 में अर्जित किया 40.72 करोड़...

बार्ट्रोनिक्स इंडिया लिमिटेड ने वित्त वर्ष 25 में अर्जित किया 40.72 करोड़ का राजस्व

61 views
0
Google search engine

दिव्यराष्ट्र, मुंबई: बार्ट्रोनिक्स इंडिया लिमिटेड एक प्रमुख फिन-टेक समाधान प्रदाता है, जो उन्नत तकनीकी सेवाएं प्रदान कर व्यवसायों को डिजिटल रूप से सशक्त बना रहा है और तेज़ी से विकास की दिशा में अग्रसर है।

31 मार्च 2025 को समाप्त तिमाही (वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही) में कंपनी ने ₹916.73 लाख का कुल राजस्व अर्जित किया, जो पिछली तिमाही (वित्त वर्ष 25 की तीसरी तिमाही) के ₹876.93 लाख की तुलना में अधिक है। वहीं, कर पूर्व लाभ (PBT) वित्त वर्ष 25 की तीसरी तिमाही में ₹32.50 लाख के नुकसान से सुधरकर वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही में ₹140.24 लाख के लाभ में बदल गया। वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही के लिए कंपनी की कुल व्यापक आय ₹114.45 लाख रही।

31 मार्च 2025 को समाप्त वर्ष के लिए, कंपनी ने कुल राजस्व ₹4072.86 लाख (वित्त वर्ष 25) दर्ज किया। वित्त वर्ष 24 में ₹23.45 लाख से बढ़कर वित्त वर्ष 25 में कर पूर्व लाभ (PBT) ₹239.75 लाख हो गया। वित्त वर्ष 25 में कंपनी की कुल व्यापक आय ₹174.52 लाख रही, जो वित्त वर्ष 24 की ₹109.66 लाख की तुलना में साल दर साल वृद्धि दर्शाती है।

पहले, भारत के कीमती धातु बाज़ार में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में, बार्ट्रोनिक्स इंडिया लिमिटेड ने ऑगमोंट गोल्डटेक प्राइवेट लिमिटेड के साथ पांच वर्षीय साझेदारी की है, जिसका उद्देश्य देशभर में सोने और चांदी की उपलब्धता और वितरण को बेहतर बनाना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here