Home एजुकेशन यशराज फिल्म्स की वॉर २ का ग्लोबल आइमैक्स रिलीज़ 14 अगस्त...

यशराज फिल्म्स की वॉर २ का ग्लोबल आइमैक्स रिलीज़ 14 अगस्त को

73 views
0
Google search engine

50 दिन की उलटी गिनती नए पोस्टरों के साथ शुरू

मुंबई, दिव्यराष्ट्र/यशराज फिल्म्स (YRF) ने अपनी बहुप्रतीक्षित स्पाई थ्रिलर वॉर २ के वैश्विक आइमैक्स रिलीज़ की आधिकारिक घोषणा कर दी है। यह फिल्म 14 अगस्त 2025 को भारत के साथ-साथ उत्तर अमेरिका, मिडिल ईस्ट, यूके और यूरोप, ऑस्ट्रेलासिया, अफ्रीका और दक्षिण-पूर्व एशिया में आइमैक्स सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।

वॉर २ , वाईआरएफ के ब्लॉकबस्टर स्पाई यूनिवर्स का नया चैप्टर है, जिसमें पहले पठान , टाइगर 3 और वॉर जैसी सुपरहिट फिल्में आ चुकी हैं। पठान पहले ही भारतीय बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी आइमैक्स फिल्मों में से एक बन चुकी है।

रिलीज के 50 दिन पहले, वाईआरएफ ने हृथिक रोशन , एनटीआर और कियारा आडवाणी के नए आइमैक्स पोस्टर जारी किए हैं, जिससे फैंस में भारी उत्साह है।

वाईआरएफ के वाइस प्रेसिडेंट, इंटरनेशनल डिस्ट्रीब्यूशन, नेल्सन डी’सूज़ा ने कहा, “हम भारतीय सिनेमा की सीमाओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आगे ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। वॉर २ हमारे स्पाई यूनिवर्स का एक मील का पत्थर है और हम आइमैक्स के साथ मिलकर इसे सबसे इमर्सिव फॉर्मेट में दर्शकों तक लाने को लेकर उत्साहित हैं।”

आइमैक्स के वाइस प्रेसिडेंट, क्रिस्टोफर टिलमैन ने कहा, “हमें यशराज फिल्म्स और आदित्य चोपड़ा के साथ वार २ को दुनियाभर के आइमैक्स थिएटर में लाने की खुशी है। निर्देशक अयान मुखर्जी ने जो एक्शन और विजुअल अनुभव तैयार किया है, वह आइमैक्स स्क्रीन पर सबसे शानदार तरीके से सामने आएगा।”

निर्देशक अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित वॉर २ एक हाई-ऑक्टेन एक्शन फिल्म है जिसमें अद्भुत विजुअल्स और स्टंट्स देखने को मिलेंगे – खासतौर पर आइमैक्स अनुभव के लिए डिज़ाइन की गई।

फिल्म का आइमैक्स टीज़र दुनियाभर के थिएटर में चल रहा है और पूरा अनुभव 14 अगस्त 2025 को केवल आइमैक्स में उपलब्ध होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here