Home Mobile Industry अल्काटेल ने भारत में पहली बार अपने नए वी3 स्मार्टफोन सीरीज़ लॉन्च...

अल्काटेल ने भारत में पहली बार अपने नए वी3 स्मार्टफोन सीरीज़ लॉन्च की

101 views
0
Google search engine

अजमेर, जून, 2025.

फ्रांस की जानी-मानी टेक्नोलॉजी ब्रांड अल्काटेल ने भारत में अपने बहुप्रतीक्षित वी3 सीरीज़ की लॉन्चिंग की घोषणा की है। इस सीरीज़ में तीन नए स्मार्टफोन शामिल हैं – वी3 अल्ट्रा, वी3 प्रो और वी3 क्लासिक, जिन्हें खास तौर पर भारत के युवाओं के लिए बनाया गया है। ये स्मार्टफोन भारत में पहली बार एनएक्सटीपेपर डिस्प्ले तकनीक के साथ आए हैं, जो डिस्प्ले टेक्नोलॉजी की दुनिया में एक बड़ी उपलब्धि है।

अल्काटेल की एनएक्सटीपेपर डिस्प्ले तकनीक स्मार्टफोन स्क्रीन की दुनिया में एक जबरदस्त कदम है। इसमें 4-इन-1 डिस्प्ले मोड दिया गया है जो बेहतरीन कलर, कागज जैसी पढ़ने की सुविधा और सभी तरह की रोशनी में आंखों की सुरक्षा देता है। यह डिस्प्ले चार अलग-अलग मोड – रेगुलर मोड, इंक पेपर मोड, कलर पेपर मोड और मैक्स इंक मोड – में बदल सकता है और यूजर को एक बढ़िया और कस्टमाइज्ड एक्सपीरियंस देता है। इस नई टेक्नोलॉजी से भारतीय यूजर्स का स्मार्टफोन इस्तेमाल करने का तरीका पूरी तरह बदलने वाला है, चाहे वो पढ़ाई हो, ब्राउज़िंग हो या फिर कंटेंट बनाना।

वी3 सीरीज़ में सबसे पहले आता है वी3 अल्ट्रा, जो खासतौर पर भारतीय युवाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इसमें 6.8 इंच का एनएक्सटीपेपर डिस्प्ले है जिसमें लाइट के हिसाब से अपने आप ब्राइटनेस और कलर एडजस्ट हो जाते हैं। इसके साथ एक स्टाइलस पेन भी मिलता है जिससे नोट्स बनाना, स्केचिंग करना और चलते-फिरते काम करना बेहद आसान हो जाता है। इसके अलावा, इस फोन के साथ एक शानदार प्रीमियम केस भी मिलता है जिससे स्टाइलस को आसानी से रखा और दिखाया जा सकता है।

फोटोग्राफी के मामले में यह फोन भी काफी आगे है। इसमें 108 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है जिससे हर तरह की फोटो क्लिक की जा सकती हैं। इसके अलावा 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी है जिसमें इन-बिल्ट फिल्टर्स दिए गए हैं ताकि हर फोटो बेहतरीन आए। वी3 अल्ट्रा में होराइजन लॉक टेक्नोलॉजी दी गई है जिससे वीडियो शूटिंग करते वक्त भी स्टेबिलिटी बनी रहती है। इसके अलावा, यह फोन ई-सिम सपोर्ट के साथ आता है जिससे कनेक्टिविटी का अनुभव और भी आसान हो जाता है।

लॉन्च पर बात करते हुए अतुल विवेक, चीफ बिजनेस ऑफिसर, नेक्स्टसेल इंडिया ने कहा, “अल्काटेल को गर्व है कि हम भारत में पहली बार पेटेंटेड एनएक्सटीपेपर डिस्प्ले तकनीक लेकर आ रहे हैं। इससे इनोवेशन, यूजर कंफर्ट और बेहतर प्रोडक्टिविटी मिलती है। ये लॉन्च स्मार्टफोन यूज करने का तरीका बदल देगा, चाहे पढ़ना हो, बनाना हो या फिर यादगार पल कैप्चर करना। हम ऐसे डिवाइसेस लेकर आ रहे हैं जो परफॉर्मेंस और डिजाइन में तो बेहतरीन हैं ही, साथ ही यूजर की सेहत और उनकी सहूलियत का भी पूरा ध्यान रखते हैं।”

अंश राठी, चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर, नेक्स्टसेल इंडिया ने कहा, “भारत में अपनी मौजूदगी बढ़ाते हुए हम पूरी तरह ‘मेक इन इंडिया’ विजन के साथ काम कर रहे हैं। अपनी मैन्युफैक्चरिंग यहीं लोकल करने से हम सप्लाई चेन को और बेहतर बना पाएंगे, क्वालिटी कंट्रोल मजबूत करेंगे और भारत की बढ़ती टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री में अहम योगदान देंगे। ये इन्वेस्टमेंट हमारी लॉन्ग-टर्म प्लानिंग का हिस्सा है ताकि भारतीय यूजर्स को बेहतरीन क्वालिटी और सुलभ टेक्नोलॉजी मिल सके।”

वी3 अल्ट्रा तीन रंगों – हाइपर ब्लू, शैम्पेन गोल्ड और ओशन ग्रे – में उपलब्ध होगा और शानदार डिजाइन और डेली यूज़ के लिए एक बेहतरीन कॉम्बिनेशन है। अल्काटेल वी3 सीरीज़ की फ्लिपकार्ट पर पर उपलब्ध है। इसकी कीमत वी3 अल्ट्रा के लिए 17,999, वी3 प्रो के लिए 15,999 और वी3 क्लासिक के लिए 11,999 रखी गई है। उपभोक्ता शुरुआती बिक्री के दौरान खास लॉन्च ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here