मुंबई, दिव्यराष्ट्र/। भारत के पंप उद्योग में एक विश्वसनीय नाम, क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड ने सौर वाटर पंप क्षेत्र में अपना सबसे बड़ा ऑर्डर हासिल करके ग्रीन एनर्जी की दिशा में एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है।
कंपनी ने महाराष्ट्र ऊर्जा विकास एजेंसी (एमईडीए) से प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाअभियान (पीएम-कुसुम) योजना के कंपोनेंट बी के तहत 101 करोड़ रुपए (जीएसटी के अलावा) का लेटर ऑफ अवार्ड (एलओए) हासिल किया है।
इसके तहत महाराष्ट्र में 4,500 ऑफ-ग्रिड सोलर फोटोवोल्टिक वॉटर पंपिंग सिस्टम्स (एसपीडब्लूपीएस) की डिजाइनिंग, निर्माण, सप्लाई, ट्रांसपोर्ट, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग और कमीशनिंग का काम शामिल है।
यह महत्वपूर्ण ऑर्डर क्रॉम्पटन की भारत भर में किसानों को सशक्त बनाने वाले टिकाऊ सिंचाई समाधानों को प्रदान करने की निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाताता है।
इस पूरे प्रोजेक्ट के साथ 5 साल की मेंटेनेंस सर्विस (सीएमसी) का अनुबंध भी शामिल है ताकि स्थापित व प्रणालियां लंबे समय तक सही ढंग से काम कर सके।
क्रॉम्पटन के होम इलेक्ट्रिकल्स और पंप्स बिज़नेस हेड, रजत चोपड़ा ने कहा, “हमें पीएम-कुसुम योजना के अंतर्गत 4,500 सौर फोटोवोल्टिक वाटर पम्पिंग सिस्टम्स के लिए एमईडीए से लेटर ऑफ अवार्ड मिलने की बेहद खुशी है।
यह न सिर्फ हमारे लिए अब तक का सबसे बड़ा सौर पंप ऑर्डर है, बल्कि यह भारत भर के किसानों की जरूरतों के अनुरूप भरोसेमंद और उच्च प्रदर्शन वाले पंपिंग समाधान देने की हमारी निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
क्रॉम्पटन ने इस टेंडर प्रक्रिया में हरियाणा, महाराष्ट्र, राजस्थान और मध्य प्रदेश जैसे चार अहम राज्यों में सक्रिय भागीदारी की।