Home Automobile news एस्ट्रो मोटर्स ने पुणे में आयोजित ईवी एक्सपो में एल5 कार्गो और...

एस्ट्रो मोटर्स ने पुणे में आयोजित ईवी एक्सपो में एल5 कार्गो और पैसेंजर सेगमेंट में दो प्रमुख उत्पाद लॉन्च किए

104 views
0
Google search engine

दिव्यराष्ट्र, पुणे: कमर्शियल इलेक्ट्रिक वाहनों की निर्माता कंपनी एस्ट्रो मोटर्स ने पुणे में आयोजित ईवी एक्सपो में एल5 कार्गो और पैसेंजर सेगमेंट में अपने दो प्रमुख उत्पाद लॉन्च किए, जिनके नाम क्रमशः नव्या और नोवा हैं। एस्ट्रो नव्या भारत का पहला गियरयुक्त इलेक्ट्रिक कमर्शियल थ्री-व्हीलर है। इसमें हाई परफॉर्मेंस मोटर, बैटरी और गियरबॉक्स का ऐसा बेहतरीन संयोजन है, जो इसे हर जरूरी पहलू, जैसे ज़्यादा पेलोड, बैटरी की बेहतर खपत और लंबी उम्र, खराब सड़कों पर बढ़िया परफॉर्मेंस, रुक-रुक कर चलने वाले यातायात और पहाड़ी इलाकों में जबरदस्त प्रदर्शन करने में सक्षम बनाता है। इसके लॉन्च कैंपेन गियर है तो सही है को ब्रांड के सोशल मीडिया हैंडल्स पर लाइव कर दिया गया है।

एस्ट्रो मोटर्स के संस्थापक और सीईओ वितान जगदा ने कहा एस्ट्रो का पहला व्यावसायिक उत्पाद, एक गियरयुक्त इलेक्ट्रिक एल5 कार्गो वाहन, जल्द ही बाजार में उतरने के लिए पूरी तरह से तैयार है और इसकी डिलीवरी भी जल्द शुरू होने वाली है। हमारा एल5 पैसेंजर मॉडल जुलाई 2025 में लॉन्च होने के लिए होमोलोगेशन प्रक्रिया में है, जिसके बाद अक्टूबर 2025 में एल3 कार्गो और पैसेंजर वाहनों की भी शुरुआत की जाएगी।

ब्रांड का दूसरा लोकप्रिय लॉन्च, एस्ट्रो नोवा, एक पैसेंजर ऑटो रिक्शा है जिसे ड्राइवर और यात्रियों दोनों के लिए आराम और अधिक जगह देने के लिए डिज़ाइन किया गया है। ष्दुनिया बदल गई लेकिन ऑटो रिक्शा नहीं बदलाष् इस सोच को ध्यान में रखते हुए एस्ट्रो नोवा इस कैटेगरी को देखने का एक दिल से निकला  नजरिया है, खासकर उस दुनिया में जहां स्पेस और कंफर्ट की बहुत अहमियत है। नोवा के लॉन्च कैंपेन ऑटो का एसयूवी को इस प्रोडक्ट की अनोखी खूबियों को यादगार ढंग से उजागर करने के लिए तैयार किया गया है।

वित्तीय वर्ष 2026 की शुरुआत तक, हम एक चार पहियों वाला मॉड्यूलर स्केटबोर्ड चेसिस लॉन्च करने की योजना बना रहे हैं, जो विभिन्न प्रकार के वाहनों को सपोर्ट करने में सक्षम होगा। आईपी पूरी तरह से एस्ट्रो के स्वामित्व में है, जो अन्य वाहन निर्माताओं को इस प्लेटफॉर्म और पावरट्रेन तकनीक को लाइसेंस देने के अवसर प्रदान करती है, जिससे हमारा प्रभाव पूरे इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) इकोसिस्टम में बढ़ेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here