Home ताजा खबर अरुण कटारिया ने जीता जयपुर ओपन क्लासिकल फिडे रेटेड चेस टूर्नामेंट 2025

अरुण कटारिया ने जीता जयपुर ओपन क्लासिकल फिडे रेटेड चेस टूर्नामेंट 2025

37 views
0
Google search engine

पाँच दिवसीय दुसरे जयपुर ओपन क्लासिकल फिडे रेटेड चेस टूर्नामेंट में राजस्थान के खिलाड़ियों का रहा दबदबा

अरुण कटारिया ने जीता जयपुर ओपन क्लासिकल फिडे रेटेड चेस टूर्नामेंट 2025

दिव्या राष्ट्र, जयपुर, 27 अप्रैलः गुलाबी नगरी में वेव्स और जेएचडब्ल्यू (जयपुर हेल्थ एंड वैलनेस) के तत्वाधान में चल रही पाँच दिवसीय जयपुर ओपन क्लासिकल फिडे रेटेड चेस टूर्नामेंट के दुसरे संस्करण में राजस्थान के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। जयपुर क्लब में आयोजित इस टूर्नामेंट का उद्देश्य सभी आयु वर्ग के बीच मानसिक स्वास्थ्य और चेस जैसे प्राचीन खेल को रजास्थान में बढ़ावा देना था। सम्मापन समारोह में आयोजक, जेएचडब्लू के संस्थापक, हिम्मत सिंह ने बताया कि उदयपुर के अरुण कटारिया (2353) ने अविजित रहते हुए चैम्पियन खिताब के साथ एक लाख रुपए और ट्राफी अपने नाम की। दूसरे स्थान के लिए कई खिलाड़ियों में आखिरी क्षण तक घमासान हुआ और अंत में तीन खिलाड़ियों ने 7.5 अंक बनाए। प्रतियोगिता के नियमों के अनुसार टाई ब्रेकर के सहारे राहुल संगमा (2121) ने दूसरे स्थान और 75000/- की नगद पुरस्कार और तीसरे स्थान पर महाराष्ट्र के श्रयन मजूमदार (2110) रहे उन्हें 50,000/- का पुरस्कार हासिल हुआ।

सह-संस्थापक भूपेंद्र सिंह व आर.के. व्यास; वेव्स के संस्थापक जयेंद्र चतुर्वेदी व अमरीश जोशी ने बताया कि, “महिला वर्ग में राजस्थान की वेदिका पाल ने छह अंक बनाकर सर्वश्रेष्ठ महिला प्रतियोगी का खिताब जीता, वहीं दूसरी ओर वरिष्ठ खिलाड़ी वर्ग में दिल्ली के जी बी जोशी ने 6.5 अंकों के साथ 8000 रुपये का पुरस्कार हासिल किया। राजस्थान के खिलाड़ियों में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी राज कपूर रहे और जयपुर के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी होने का गौरव वरिष्ठ खिलाड़ी मिलिंद गावड़े को प्राप्त हुआ। इसके अलावा दिव्यांग वर्ग में भी अलग पुरस्कार दिए गए जिसमें 6 खिलाड़ियों जिनमें मध्य प्रदेश के वरिष्ठ राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी एस के राठौड़ ने 8000 रुपए का प्रथम पुरस्कार हासिल किया। मुख्य प्रतियोगिता के दौरान एक ब्लिट्ज चैम्पियनशिप भी रखी गई जिसे गोपाल राठौड़ ने जीत कर 25,000/- रुपये का पहला इनाम जीता।”

समापन समारोह में रॉयल जयपुर क्लब से रवि बजाज; नारायणा हॉस्पिटल, मार्केटिंग हेड, विकास शर्मा उपास्थि रहे और सभी भाग लेने वाला प्रतिभागियों की हौसला अफ़ज़ाई की। इस संस्करण में 4 से 84 साल के प्रतिभागी 20 राज्यों के लगभग 250 से अधिक अंतरराष्ट्रीय रेटेड खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है और पूरे भारत से लगभग 500 खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में शामिल हुए। इस टूर्नमेंट में 100 पुरस्कार दिए गए जिसकी कुल राशि 12.5 लाख थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here