Home एजुकेशन एंटरप्रेन्योरशिप पर पांच दिवसीय एफडीपी की शुरुआत

एंटरप्रेन्योरशिप पर पांच दिवसीय एफडीपी की शुरुआत

33 views
0
Google search engine

जयपुर, दिव्य राष्ट्र/ पूर्णिमा इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (पीआईईटी) में आरटीयू कोटा व वाधवानी फाउंडेशन के सहयोग से एंटरप्रेन्योरशिप विषय पर पांच दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम आयोजित किया जा रहा है। फैकल्टी मेंबर्स व स्टूडेंट्स में इनोवेशन व स्टार्टअप कल्चर को बढ़ावा दिए जाने के उद्देश्य से यह प्रोग्राम इग्नाइट कोर्स के रूप में आयोजित किया जा रहा है। इसमें राजस्थान के विभिन्न संस्थानों से 52 फैकल्टी मेंबर शामिल हुए हैं।

उद्घाटन समारोह में आरटीयू कोटा के कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. हरीश शर्मा, आरटीयू कोटा के एचईएएस के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. एसडी पुरोहित, वाधवानी फाउंडेशन के सीनियर प्रोग्राम मैनेजर अमित सिंह, मेजबान पीआईईटी के प्रिंसिपल व डायरेक्टर डॉ. दिनेश गोयल और रजिस्ट्रार डॉ. बलवान शेषमा उपस्थित रहे। डॉ. समा जैन और डॉ. अजय मौर्य ने सभी अतिथियों व वक्ताओं का स्वागत किया।

डॉ. हरीश शर्मा ने इस फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम और वर्तमान संदर्भ में इसके महत्व का परिचय दिया। डॉ. एसडी पुरोहित ने एंटरप्रेन्योरशिप में फैकल्टी मेंबर्स की भूमिका पर बात की और प्रतिभागियों को स्टार्टअप के वास्तविक परिदृश्य से अवगत कराया। अमित सिंह ने उद्यमिता में वाधवानी फाउंडेशन और इसकी गतिविधियों की जानकारी दी। डॉ. दिनेश गोयल ने वर्तमान परिदृश्य में स्टार्टअप और उद्यमिता के महत्व पर चर्चा की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here