Home हेल्थ नेफ्रोप्लस का डायलीसिस मरीजों के लिए ‘आशाएं’ कार्यक्रम

नेफ्रोप्लस का डायलीसिस मरीजों के लिए ‘आशाएं’ कार्यक्रम

57 views
0
Google search engine

मुंबई, दिव्यराष्ट्र/ नेफ्रोप्लस ने मुंबई में अपने प्रमुख कार्यक्रम ‘आशाएं’ का सफल आयोजन किया। यह आयोजन डायलीसिस पर आश्रित मरीजों को प्रेरित करने और उन्हें सशक्त बनाने के उद्देश्य से किया गया था। इसका मकसद था कि मरीज आपस में बातचीत करें, अपने अनुभव साझा करें और अपनी यात्रा में एक-दूसरे से संबल प्राप्त करें। इस आयोजन ने मरीजों, उनके परिजनों और नेफ्रोप्लस की टीम को एक साथ जोड़ने का कार्य किया।

यह कार्यक्रम कांदिवली (पश्चिम) स्थित थाथाई भाटिया शेवा फंड हॉल में सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक चला। इसमें करीब 200 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिनमें डायलीसिस मरीज, उनके परिजन और स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े पेशेवर शामिल थे|
कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में नेफ्रोप्लस से जुड़े वरिष्ठ नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. उमेश खन्‍ना (एमडी, डीएनबी, ट्रांसप्‍लांट फिजिशियन, नेफ्रोलॉजिस्‍ट, नेफ्रोप्‍लस), डॉ. पुनीत भुवनिया (एमबीबीएस, एमडी- जनरल मेडिसिन, डीएनबी- जनरल मेडिसिन, डीएनबी- नेफ्रोलॉजी), और डॉ. अनुराग शुक्‍ला (एमबीबीएस, एमडी- मेडिसिन, डीएनबी- नेफ्रोलॉजी) ने बढ़ाई। इन सभी की उपस्थिति और मार्गदर्शन ने कार्यक्रम को और अधिक सारगर्भित बना दिया।
नेफ्रोप्लस के सह-संस्थापक कमल डी. शाह ने कहा, ‘‘‘आशाएं’ डायलीसिस से गुजर रहे मरीजों की मानसिक दृढ़ता और जीवटता का उत्सव है। हमारा उद्देश्य है कि मरीजों को न सिर्फ उपचार मिले, बल्कि सीखने और खुश रहने के भी अवसर प्राप्त हों। मरीजों की निरंतर भागीदारी यह दर्शाती है कि यह आयोजन उनके लिए कितना उपयोगी है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here