Home एजुकेशन पूर्णिमा ग्रुप के एनुअल फेस्ट ‘आरोहण’ में सिंगर जावेद अली की परफॉर्मेंस

पूर्णिमा ग्रुप के एनुअल फेस्ट ‘आरोहण’ में सिंगर जावेद अली की परफॉर्मेंस

48 views
0
Google search engine

जयपुर, दिव्य राष्ट्/ पूर्णिमा ग्रुप के एनुअल स्पोर्ट्स व कल्चरल फेस्ट ‘आरोहण 25’ में सिंगर जावेद अली ने अपनी प्रस्तुतियों से माहौल में रंग जमाया। उन्होंने ‘तू मेरी अधूरी प्यास—प्यास’ गीत के साथ परफॉर्मेंस की शुरुआत की तो स्टूडेंट्स में उत्साह की लहर दौड़ गई। इसके बाद जावेद ने कहले को जश्ने बहारा, तू जो मिला, आशियाना मेरा, श्रीवल्ली, इशकजादे, सुन ले जरा और तू हमसफर मेरा, एक दिन तेरी बाहों में सहित अपने पॉपुलर नंबर्स की एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर स्टूडेंट्स को झूमने पर मजबूर कर दिया। स्टूडेंट काउंसिल, पीसीई के अध्यक्ष देवांश शर्मा व पीआईईटी की अध्यक्ष साक्षी खंडेलवाल ने जावेद अली को स्मृति चिन्ह प्रदान किया। आरोहण के तहत स्टूडेंट्स ने डीजे आफ्टर ऑल की परफॉर्मेंस को भी एंजॉय किया।

इससे पूर्व स्टैंडअप कॉमेडियन हर्ष गुजराल ने अपनी कॉमेडी से स्टूडेंट्स का भरपूर मनोरंजन किया। उन्होंने स्टूडेंट्स से विशेष अंदाज में अपनी कॉलेज लाइफ के दिलचस्प किस्से सुनाए और बताया कि वे भी इंजीनियरिंग स्टूडेंट रहे हैं। उन्होंने यहां मौजूद स्टूडेंट्स से यह पूछा कि आप में सबसे पॉपुलर स्टूडेंट कौन और क्यों है।

फेस्ट के तहत स्टूडेंट्स को सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अभिजीत केन और अभी सोनी से रूबरू होने का मौका मिला। उल्लेखनीय है कि चार दिवसीय इस फेस्ट में आठ हाउसेज की टीमों ने पार्टिसिपेट किया। बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर समापन समारोह में विनर व रनरअप टीम को ट्रॉफी प्रदान की गई। अंतिम दिन डीजे साबू व डीजे फ्रॉस्ट की परफॉर्मेंस हुई।

आरोहण फेस्ट की स्पोर्ट्स कैटेगरी में आर्म रेसलिंग, वॉलीबॉल, टग ऑफ वॉर, क्रिकेट, थ्री लेग रेस, जैवलिन थ्रो, कैरम, चेस, बैडमिंटन और कबड्डी के मुकाबले हुए, जिनमें प्रतिभागियों के बीच जीत के लिए कड़ा मुकाबला देखने को मिला। कल्चरल श्रेणी में ग्रुप डांस, हिप हॉप बैटल, रैपर ग्रुप परफॉर्मेंस, बैंड परफॉर्मेंस, ट्रेजर हंट जैसी प्रतियोगिताएं हुई। इसी प्रकार टेक्निकल कैटेगरी में कोडिंग हंट, रोबो वॉर, ब्लाइंड कोडिंग, गो कार्टिंग और फ्री फायर आयोजित किए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here