ग्लोबल इलेक्ट्रॉनिक म्यूज़िक पावर हाउस एलन वॉकर इस बारस्पेस बाउंडटूर के साथ भारत में एक बार फिर धमाकेदार वापसी के लिए तैयार हैं। अक्टूबर 2024 में हुए उनके 9-शहरों के वॉकरवर्ल्ड टूरके बाद, जिसमें 1,60,000+ फेंस की ज़बरदस्त भीड़ उमड़ी थी, अब वह अप्रैल 2025 मेंचार नए भारतीय शहरों गुवाहाटी, भुवनेश्वर, हैदराबाद और जयपुर में पहली बार परफॉर्म करने जा रहे हैं। अपने सिग्नेचर साउंड और जबरदस्त एनर्जी के साथ, वॉकर इन शहरों में एक यादगार लाइव एक्सपीरियंस देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं!
एलन वॉकर: वॉकर वर्ल्ड इंडिया टूर की शुरुआत 17 अप्रैल 2025 को गुवाहाटी से होगी, इसके बाद1 8 अप्रैल को हैदराबाद, 19 अप्रैल को भुवनेश्वर और 20 अप्रैल 2025 को जयपुर में धमाकेदार परफॉर्मेंस होगी। टिकट्स 28 फरवरी 2025, शुक्रवार को दोपहर 12 बजे IST से BookMyShow पर एक्सक्लूसिव रूप से अवेलेबल होगी, जो भारत का लीडिंग एंटरटेनमेंट डेस्टिनेशन है। टिकट की शुरुआती कीमतमहज़ ₹999/-से होगी!
एलन वॉकर का वॉकरवर्ल्ड टूर के बारे में बताते हुए स्पेसबाउंड के सीईओ, करण सिंह ने कहा,“एलन वॉकर ने यह दिखा दिया है कि हमारे बाजार में अंतरराष्ट्रीय कलाकारों के लिए क्या कुछ संभव है। जब हमें पिछले साल इस टूर के लिए शानदार रेस्पोंस मिला, तो हमने महसूस किया कि अब लिमिट्स को और भी आगे पुश करने का समय आ गया है।यह एक्सपेंशन हमारी इस कमिटमेंट को दर्शाता है कि हम भारत के विभिन्न क्षेत्रों में ग्लोबल टैलेंट तक पहुंचना चाहते है |आमतौर पर अंतरराष्ट्रीय टूर द्वारा इग्नोर किए गए बाजारों में वॉकर को लाकर हमने यह साबित किया है किविश्व स्तरीय मनोरंजन सिर्फ महानगरों तक सीमित नहीं रहना चाहिए। हम इस गति को बनाए रखते हुए अधिक अंतरराष्ट्रीय कलाकारों को भारत भर के फैन्स तक लाने के लिए तैयार हैं। वॉकर का हमारी इस सोच को अपनाना और पूरे देश के फेन्स से जुड़ना इस बात को दिखाता है कि उन्होंने भारतीय दर्शकों के साथ एक गहरा और सच्चा रिश्ता बनाया है।यह तो सिर्फ शुरुआत है—हम भारत को ग्लोबल टूरिंग सर्किट में एक मजबूत स्थान दिलाने के मिशन पर आगे बढ़ रहे हैं!”
वॉकर का पिछला भारत दौरा, जो उनके वॉकरवर्ल्ड ग्लोबल टूरका हिस्सा था, जो कि कई मायनों में ऐतिहासिकरहा। यह टूर मुंबई, बेंगलुरु, दिल्ली एनसीआर, अहमदाबाद, कोच्चि, हैदराबाद, पुणे, शिलॉन्ग और चेन्नई जैसे 9 शहरों में हुआ और इसने भारत में अब तक के सबसे ज्यादा बिकने वाले अंतरराष्ट्रीय टूरका रिकॉर्ड तोड़ दिया। इस टूर ने जबरदस्त एनर्जी के साथ भारी संख्या में भीड़ जुटाई।
अपने भारतीय फैन्स के प्रति अपनी कमिटमेंट दिखाते हुए, एलन वॉकर महज़ छह महीनों में 12 से अधिक शहरों में परफॉर्म करने वाले हैं—ऐसा कारनामा अब तक किसी भी अंतरराष्ट्रीय कलाकार ने नहीं किया है।