जयपुर, दिव्य राष्ट्र/ पूर्णिमा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के बीआईएस स्टैंडर्ड्स क्लब की ओर से बीआईएस जागरूकता सत्र तथा स्टैंडर्ड्स लेखन व पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) के सहयोग से आयोजित इा कार्यक्रम की मुख्य अतिथि बीआईएस कार्यालय, जयपुर की डॉ. श्रद्धा आर्य थीं। उन्होंने स्टूडेंट्स को भारतीय मानक ब्यूरो और भारत में विभिन्न उत्पादों के लिए स्थापित मानकों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
बीआईएस स्टैंडर्ड्स क्लब के मेंटर व मैकेनिकल इंजीनियरिंग के सहायक प्रोफेसर संजय कुमावत ने बताया कि इस आयोजन में विभिन्न विभागों के करीब 60 स्टूडेंट्स शामिल हुए। समापन पर इसकी विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्टूडेंट्स को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर मेजबान पूर्णिमा कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल डॉ. पंकज धेमला एवं मैकेनिकल इंजीनियरिंग के एचओडी डॉ. नारायण लाल जैन भी उपस्थित रहे। उन्होंने प्रतिभागियों को मानकों और गुणवत्ता के महत्व के बारे में बताया।